देवरिया: एडीएम वित्त ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
KC NEWS|देवरिया अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व / प्रभारी अधिकारी निर्वाचन कन्ट्रोल रूम देवरिया द्वारा आज पूर्वान्ह 10.15 बजे निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। जिसमें उपस्थिति पंजिका, डाक पंजिका, शिकायत पंजिका एवं कॉल पंजिकाओ का अवलोकन किया गया, जिसमें निर्देशित किया गया कि कॉल पंजिका एवं शिकायत पंजिका पर प्राप्त की गयी शिकायतो की कृत कार्यवाही के निस्तारण के साथ-साथ फीडबैक भी लिया जायें।
निरीक्षण के समय कन्ट्रोल रूम सहायक प्रभारी अधिकारी दयाराम, ऋचा पाण्डेय, सम्बन्धित कर्मचारी, सुष्मा दुबे, संगीता राय, सुशीला मौर्या, कुसुम सिंह, रविप्रकाश विश्वकर्मा, दीपक कुमार, 1950 कॉल सेन्टर बसन्त कुमार, अतुल शर्मा, C-Vigil आपरेटर दामोदर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…
- बिना डबल डोज वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के कोई भी अभ्यर्थिता स्वीकार नहीं
- देवरिया: जिलाधिकारी ने किया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन
- Big News: एयरटेल में एक अरब डॉलर तक निवेश करेगा गूगल
- Basant Panchami 2022:जानें वसंत पंचमी पर क्यों की जाती है मां सरस्वती की पूजा आराधना ?
आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…