देवरिया: जिलाधिकारी ने किया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन
- संस्थान जनपद के विकास में होगा मील का पत्थर:डीएम
- प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वरोजगार कर दूसरों को भी दें रोजगार: डीएम
- जनपद में गरीबी उन्मूलन और आर्थिक स्वावलंबन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा प्रशिक्षण संस्थान: डीएम
KC NEWS|देवरिया जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नवनिर्मित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के भवन का ग्राम पुरुषोत्तमपुर में उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इस संस्थान के बृहत भवन निर्माण को जनपद के विकास में मील का पत्थर करार दिया। उन्होंने कहा कि नए प्रशिक्षण संस्थान से जनपद की छवि निखरेगी और युवकों के कौशल में वृद्धि होगी। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त युवा स्वरोजगार कर आर्थिक स्वावलंबन प्राप्त करेंगे ही साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार देंगे। गरीबी उन्मूलन तथा आर्थिक स्वावलंबन के दृष्टिकोण से यह संस्थान जनपद के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने नवीन भवन को जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण एक ही छत के नीचे प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से इस संस्थान का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके उपाध्याय ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक प्रायरिटी सेक्टर लेंडिंग प्राथमिकता के आधार पर करता है।
अग्रणी जिला प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया की इस प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न प्रकार के रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे सिलाई, ब्यूटी पार्लर, मशरूम उत्पादन, टेडी बियर मेकिंग, कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग, बीसी सखी आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। भवन के अभाव में अभी तक प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारु रुप से संचालित नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस नवीन भवन के निर्माण के बाद जनपद में बड़ी संख्या में लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम, बैंक अधिकारी गण, बैंकिंग सखी, ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
मतदाताओं को डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना है:डीएम
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि देवरिया में कभी भी मतदान प्रतिशत 60 तक नहीं पहुंच पाया है। इस बार मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बड़ी संख्या में युवा और महिला मतदाताओं के नाम जुड़े हैं। ऐसे में अपनी अभिलाषाओं की सरकार को चुनने के लिए सभी लोग 3 मार्च को बाहर निकले, मतदान प्रतिशत को 80 के पार पहुंचाएं और डिस्टिंक्शन के साथ उत्तीर्ण हों। इस अवसर पर उन्होंने मतदाता शपथ भी दिलाई।
यह भी पढ़ें…
- Basant Panchami 2022:जानें वसंत पंचमी पर क्यों की जाती है मां सरस्वती की पूजा आराधना ?
- EARTHQUAKE: जम्मू-कश्मीर व दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके
- Uttar Pradesh: 6 फरवरी के बाद प्रदेश में खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज
- बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की लूप लपेटा 4 फरवरी को Netflix पर होगी रिलीज
- जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैंकर्स संग बैठक,संदिग्ध ट्रांजेक्शन की दी जाएगी सूचना
आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…