April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Cryptocurrency Latest Update: Crypto बाजार में लौटी बहार,Bitcoin 33 लाख के पार

  • BITCOIN 33 लाख के पार, इथेरियम में तेजी  
  • टेथर टूटा, शीबा इनु 22 फीसदी उछला

खबरी चिरईया|दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की हाल बीते साल नवंबर महीने से ही बुरी चल रही है। यह डिजिटल करेंसी नवंबर में ही अपने ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंची थी, लेकिन उच्च स्तर छूने के बाद से ही इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। वर्तमान हालात की बात करें तो नवंबर 2021 से अब तक इसकी कीमत में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल, सोमवार को इसकी कीमत 1.79 फीसदी बढ़ी। इसके साथ ही इस डिजिट करेंसी का दाम 58,960 रुपये उछलकर 33,53,097 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही दुनिया की दूसरी सबस लोकप्रिय डिजिटल करेंसी इथेरियम की कीमत में भी तेजी आई है। इसका दाम 1.29 फीसदी या 3,075 रुपये बढ़ोतरी के साथ 2,42,009 रुपये पर पहुंच गया।

टेथर टूटा, शीबा इनु 22 फीसदी उछला –सोमवार को टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी में शामिल टेथर क्वाइन ही एकमात्र ऐसी डिजिटल करेंसी रही जिसमें गिरावट देखने को मिली। इसकी कीमत 0.46 फीसदी टूटकर 78.98 रुपये पर आ गई। इसके अलावा बात करें सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली क्रिप्टोकरेंसी की तो शीबा इनु ने सोमवार को जोरदार बढ़त पाई। इसका दाम 22.49 या 0.000403 रुपये की उछाल भरकर 0.002195 रुपये पर आ गया और निवेशकों की चांदी हो गई। इसके अलावा डॉजक्वाइन की कीमत में भी तेजी देखने को मिली और इसकी कीमत 6.09 फीसदी की बढ़त के साथ 12.43 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। पोल्काडॉट की बात करें तो इसके दाम में भी 3.31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और इसकी कीमत बढ़कर 1,753.90 रुपये पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें…

                                                                                 आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…

error: Content is protected !!