देवरिया : नामांकन के चौथे दिन 12 उम्मीदवारों ने की दावेदारी, पथरदेवा से कांग्रेस की अम्बर जहां ने भरा पर्चा

UP Assembly Election-2022
- पथरदेवा, सलेमपुर, देवरिया, बरहज, भाटपाररानी व रुद्रपुर से 2-2 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, रामपुर कारखाना से दाखिल नहीं हुआ कोई पर्चा
खबरी चिरईया। UP Assembly Election-2022 को लेकर नामांकन के चौथे दिन देवरिया जनपद में पथरदेवा, सलेमपुर, देवरिया, बरहज, भाटपाररानी व रुद्रपुर से 12 दावेदारों ने पर्चा भरकर अपनी दावेदारी पेश की। रामपुर कारखाना विधानसभा से एक भी नामांकन दाखिल नहीं किए गए। पथरदेवा विधानसभा से इंडियन नेशनल कांग्रेस से अम्बर जहां व विवेकानंद सिंह ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया
जनपद की रुद्रपुर विधानसभा से दो निर्दल प्रत्याशी अमरजीत पुत्र कृपाशंकर व सुदर्शन पुत्र मैन, भाटपाररानी से अजिमुल्लाह पुत्र सदीक जन अधिकार पार्टी से और नूरनेसा पत्नी अजिमुल्लाह निर्दल, बरहज से भारतीय जनता पार्टी से दीपक कुमार मिश्र उर्फ शाका ने एक सेट में दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी कृष्ण बिहारी ने भी अपने पर्चे भरा।
देवरिया सदर विधानसभा से मीना पत्नी भीम मौलिक अधिकार पार्टी से एवं विरेन्द्र जायसवाल पुत्र गुलाब चंद्र जायसवाल जन अधिकार पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया। सलेमपुर विधानसभा से सतीश कुमार पुत्र शिव मंगल प्रसाद सीपीआई से एवं राजन कुमार पुत्र फलराज प्रसाद लोकदल से अपनी नामांकन पत्र को दाखिल किया। इसके अलावा मंगलवार को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारी के लिए 14 व्यक्तियों ने 19 सेट नामांकन पत्र लिया।
यह भी पढ़ें…
- देवरिया में सीएम के मीडिया सलाहकार शलभ को टक्कर देंगे अजय कुमार उर्फ पिंटू सैंथवार
- UP Assembly Election-2022 : पथरदेवा से सूर्य प्रताप शाही और देवरिया सदर सीट से शलभ मणि ने भरा पर्चा
- Cryptocurrency Latest Update: Crypto बाजार में लौटी बहार,Bitcoin 33 लाख के पार
- प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,78,355 सैम्पल की जांच की गयी, कोरोना संक्रमण के 2,779 नये मामले आये हैं
आगे की खबरों के लिए आप हमारेWebsite पर बने रहें…