देवरिया : प्रत्याशियों के आय-व्यय पर निगरानी को लेकर बीआर बाला कृष्णन को निर्वाचन आयोग ने नियुक्त किया विशेष व्यय प्रेक्षक

यूपी विधानसभा चुनाव-2022
- आयोग ने जारी किया सीयूजी मोबाइल नंबर-9454421568
खबरी चिरईया। यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के सफल संचालन और प्रत्याशियों के आय-व्यय पर विशेष निगरानी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने जनपद देवरिया के लिए बीआर बाला कृष्णन (आईआरएस, रिटायर्ड आईआरएस 83) को विशेष व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। इसके साथ ही इनका सीयूजी मोबाइल नंबर-9454421568 भी जारी कर दिया है। ताकि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना सीधे पहुंच सके।
इसकी जानकारी एडीएम प्रशासन (प्रशासन) सह उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर पंकज ने दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उप्र लखनऊ/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक का आगमन यथाशीघ्र जनपद में होने वाला है। एडीएम प्रशासन ने नियुक्त प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना सामान्य प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर पर दी जा सकती है।
सामान्य प्रेक्षक
336-रूद्रपुर का मोबाइल नंबर 7380679122,
337-देवरिया का 8355079120
338-पथरदेवा का 8931003275
339-रामपुर कारखाना का 9839908807
340- भाटपार रानी का 8931003390
341 सलेमपुर का 8931003327
342-बरहज का मोबाइल नंबर 8931003423 है
व्यय प्रेक्षक
336-रूद्रपुर, 337-देवरिया, 338-पथरदेवा का मोबाइल नंबर 9569719538 और 339-रामपुर कारखाना, 340-भाटपाररानी, 341-सलेमपुर व 342-बरहज का मोबाइल नंबर 9569862037 है।
यह भी पढ़ें…
- कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणापत्र ,सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों के सभी कर्ज होंगे माफ़
- अपना दल (एस) ने विधायक राजकुमार पाल को बनाया पार्टी का कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष
- UP Assembly Election-2022 : 11 जिलों के 623 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 10 फरवरी को, 58 सीटों पर होगी वोटिंग
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…