भाजपा छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को स्कूटी देने का तो सपा ने सभी शिक्षामित्रों को 3 साल में नियमित करने का किया ऐलान
UP assembly elections-2022
- यूपी का अगला सीएम कौन होगा यह तो 10 मार्च तय करेगा, लेकिन यूपी की सत्ता अपने नाम करने को लेकर राजनीतिक पार्टियों में सह मात का खेल परवान पर है
- भाजपा और समाजवादी पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर किए कई वादे
खबरी चिरईया। UP assembly elections-2022 में यूपी का अगला सीएम कौन होगा यह तो 10 मार्च तय करेगा, लेकिन यूपी की सत्ता अपने नाम करने को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी -अपनी कमर कस ली है। एक दूसरे को पटखनी देने के लिए सह मात का खेल परवान चढ़ रहा है। 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होगी। ठीक इससे पहले भाजपा और समाजवादी पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर अपने-अपने दावे और वादे का मंत्र देकर वोटरों को अपने पाले में करने की रणनीति बनाई है।
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में घोषणा किया है कि किसान सम्मान निधि को सीमांत और छोटे किसानों के लिए दुगुना किया जाएगा। कॉलेज जाने वाली छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को स्कूटी दी जाएगी। छात्रों को लेपटॉप दिया जाएगा। उज्ज्वला स्कीम के तहत तीन मुफ़्त सिलेंडर हर वर्ष दिए जाएंगे। उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में सभी शिक्षामित्रों को 3 साल में नियमित करने का भी ऐलान किया।
जानें यूपी भाजपा का संकल्प पत्र जारी करने बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा…
- हमने घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र नाम बहुत सोच समझकर दिया।
- यूपी को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने का ये संकल्प है
- ये पांच साल यूपी के हर क्षेत्र में विकास के पांच साल रहे
- उपलब्धियों के 5 साल रहे, यूपी के भविष्य के साल रहे हैं
- राजनीति को अपराधीकरण से मुक्त कराया- अमित शाह
- हमने पिछले संकल्प पत्र के 92 प्रतिशत संकल्पों को पूरा किया
- हम जो कहते हैं, वो करते हैं, हम 300 पार की सरकार बनाएंगे
- गन्ना के भुगतान में 14 दिन से ज्यादा होता है तो उसका सूद चीनी मिल का मालिक देगा
- हम कानून में ऐसा प्रावधान करेंगे, 5 हजार करोड़ की लागत चीनी मिलों का आधुनिकीकरण करेंगे
समाजवादी घोषणा पत्र में अखिलेश यादव के वादे…
- सीमांत किसानों को 2 बोरी DAP मुफ्त
- छोटे कारोबारियों को 18 हजार सालाना मदद
- 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देंगे
- हेल्थ सेक्टर का बजट तिगुना करेंगे
- लड़कियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
- सभी लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी
- समाजवादी कैंटीन सेवा शुरू की जाएगी
- कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करेंगे
- किसानों को 4 साल में कर्जमुक्त बनाएंगे
- हर कृषि उत्पाद एमएसपी पर खरीदेंगे
- हर गांव में सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे
- हेट क्राइम पर जीरो टॉलरेंस की नीति
- संविदा भर्ती को सपा सरकार बंद करेगी
- हर जिले में मॉडल स्कूल बनाएंगे
- 2027 तक एक करोड़ नौकरियों का सृजन
- 5 साल में एक करोड़ नौकरियों का वादा
- गन्ना किसानों को 15 दिन में पैसा देंगे
- राज्य शिक्षा कोष बनाकर पढ़ाई के लिए लोन
- पुलिस भर्ती में महिलाओं को 33% आरक्षण
- सभी थाने,तहसील भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे
- शहीद किसानों के परिजनों को 25 लाख रुपए
- शहीद किसानों की स्मृति में स्मारक बनाएंगे
- BPL महिलाओं के प्रसव पर 15 हजार की मदद
- फिरोजाबाद में ग्लास सिटी बनाएंगे
- 10 रुपए में समाजवादी थाली देंगे
- सरकारी नौकरी में खाली पदों को भरेंगे
- प्रमुख शहरों में रिवर फ्रंट का निर्माण होगा
- शिक्षा में जीडीपी का 6 फीसदी खर्च करेंगे
- हफ्ते में एक दिन पुलिसकर्मियों को छुट्टी देंगे
- लैपटॉप वितरण में लड़कियों को 50% आरक्षण
- आईटी सेक्टर में 22 लाख नौकरियां देंगे
- शिक्षा विभाग के खाली पद एक साल में भरेंगे
- शिक्षामित्रों को 3 साल में नियमित करेंगे
- 10 हजार करोड़ का फार्मर रिवॉलविंग फंड बनाएंगे
- सरकारी नौकरी में खाली पदों को भरेंगे
- प्रमुख शहरों में रिवर फ्रंट का निर्माण होगा
- शिक्षा में जीडीपी का 6 फीसदी खर्च करेंगे
- हफ्ते में एक दिन पुलिसकर्मियों को छुट्टी देंगे
यह भी पढ़ें…
- UP Assembly Election-2022 : 11 जिलों के 623 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 10 फरवरी को, 58 सीटों पर होगी वोटिंग
- देवरिया में सीएम के मीडिया सलाहकार शलभ को टक्कर देंगे अजय कुमार उर्फ पिंटू सैंथवार
- UP Assembly Election-2022 : पथरदेवा से सूर्य प्रताप शाही और देवरिया सदर सीट से शलभ मणि ने भरा पर्चा
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…