IPL Auction 2022: पहले दिन की नीलामी खत्म, 7 खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा की रकम पर खरीदा
खबरी चिरईया|पहले दिन की नीलामी खत्म हो चुकी है। शनिवार को कुल 97 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इसमें से 10 टीमों ने मिलकर 74 खिलाड़ियों को खरीदा। ईशान किशन इस नीलामी में अब तक सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, दीपक चाहर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा।
पहले दिन 23 खिलाड़ी रहे अनसोल्ड
इनमें सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर, शाकिब अल हसन प्रमुख खिलाड़ी रहे।
सात खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा की राशि
सात खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा की राशि पाने वालों में आवेश खान (10 करोड़/लखनऊ), प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़/राजस्थान) और लोकी फर्ग्यूसन (10 करोड़/गुजरात) शामिल हैं।10 करोड़ से ज्यादा की रकम पाने वालों में ईशान किशन (15.25 करोड़/मुंबई), दीपक चाहर (14 करोड़/चेन्नई), श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़/कोलकाता), शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़/दिल्ली), वानिंदु हसरंगा (10.75 करोड़/बैंगलोर), निकोलस पूरन (10.75 करोड़/हैदराबाद) और हर्षल पटेल (10.75 करोड़/बैंगलोर) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें…
- IPL Auction 2022: नीलामी के पहले दिन दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व तेज गेंदबाज आवेश खान ने 50 गुना ज्यादा कीमत पाकर रचा इतिहास
- प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कन्नौज में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
- चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पांचों चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर दी बड़ी छूट
- UP Election 1st Phase: वोटर आईडी कार्ड नहीं फिर भी डाल सकेंगे वोट, जानिए कैसे?
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…