प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कन्नौज में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

- प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कन्नौज में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
- पहले हर छोटी-छोटी बात पर दंगे होते थे, आज योगी राज में दंगे पूरी तरह से बंद है: नरेंन्द्र मोदी
खबरी चिरईया|प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कन्नौज में सपा पर जमकर निशाना साधा। कहा, पहले चरण के मतदान ने एक और बात साफ की है कि दो दिन से घोर परिवारवादियों को सपने दिखना बंद हो गए हैं। वो लोग सोच रहे थे कि जातिवाद और संप्रदायवाद फैलाकर वोटों को बांट देंगे। लेकिन, मुझे खुशी है कि यूपी के लोग माफियावादियों और दंगावादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं। ये एकजुटता ही दंगावाद से मुक्ति के पक्ष में है, ये एकजुटता कानून व्यवस्था के पक्ष में है, ये एकजुटता महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के पक्ष में है। कहा कि पिछले दो दिनों से घोर परिवारवादियों को सपना दिखना बंद हो गया है। क्योंकि उनकी नींद उड़ चुकी है। लोग अब दंगावाद, परिवारवाद, गुंडागर्दी के खिलाफ वोट कर रहे हैं। इसके चलते वह परेशान हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें…
- चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पांचों चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर दी बड़ी छूट
- UP Election 1st Phase: वोटर आईडी कार्ड नहीं फिर भी डाल सकेंगे वोट, जानिए कैसे?
- देवरिया : प्रत्याशियों के आय-व्यय पर निगरानी को लेकर बीआर बाला कृष्णन को निर्वाचन आयोग ने नियुक्त किया विशेष व्यय प्रेक्षक
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…