देवरिया: 7 विधानसभा के 105 उम्मीदवारों में 22 के पर्चे खारिज, 83 चुनावी मैदान में
खबरी चिरईया|देवरिया जनपद में सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 के तहत विभिन्न विधानसभाओं के नामांकन पत्रों की संवीक्षा में 22 पर्चे त्रुटियुक्त पाये जाने पर उसे संबंधित निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निरस्त किया गया। ज्ञातव्य हो कि सभी 07 विधानसभा क्षेत्रो से कुल 105 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरे गये, जिसमें 22 त्रुटियुक्त खारिज होने के उपरान्त अब कुल 83 उम्मीदवारो के पर्चे वैध पाये गए
निरस्त नामांकन पत्रो के विवरण अनुसार पथरदेवा विधानसभा से 06 निरस्त, सलेमपुर से 05, बरहज से 04, रुद्रपुर से 03, सदर एवं भाटपाररानी से 02-02 प्रत्याशियों के पर्चे त्रुटियुक्त पाये गये, जो निरस्त होने में सम्मिलित है। विधानसभावार अब बरहज एवं सदर से 12-12, रुद्रपुर व भाटपाररानी से 11-11, पथरदेवा से 15, रुद्रपुर से 14, सलेमपुर से 08 प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाये गये है।
निरस्त नामांकन पत्रो में पथरदेवा विधानसभा से जिन 06 अभ्यर्थियों के पर्चे निरस्त हुए है उनमें अब्दुल्लाह खान राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी, रणजीत विश्वकर्मा जनता समता पार्टी, गूड्डू, विवेकानंद सिंह, विश्वनाथ एवं श्याम निर्दल के पर्चे निरस्तीकरण में सम्मिलित हैं। बरहज विधानसभा से गिरेन्द्र यादव, अजय पासवान, त्रिलोकी वर्मा एवं कृष्णचन्द्र, देवरिया सदर से मीना देवी, मुस्तफा हुस्सैन, भाटपाररानी से केदारनाथ शर्मा व जनार्दन यादव निर्दल तथा रुद्रपुर विधानसभा से वीरसेन सिंह यादव, हेमन्त निषाद एवं सुदर्शन के नामांकन पत्र त्रुटियुक्त पाये जाने पर निरस्तीकरण में सम्मिलित है।
उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थियों द्वारा 16 फरवरी तक नाम वापसी की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें…
- UP Assembly Election-2022 : बसपा ने जारी की 47 उम्मीदवारों की लिस्ट, मऊ में मुख्तार को टक्कर देंगे बसपा के भीमराजभर
- भाजपा को दिया गया एक वोट महिलाओं को सुरक्षा, माफियाराज का अंत, युवाओं का उज्ज्वल भविष्य लेकर आएगा:मुख्यमंत्री
- प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कन्नौज में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
- चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पांचों चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर दी बड़ी छूट
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…