UP Election Phase 2: दूसरे चरण का मतदान खत्म, जानें किस जिले में कितनी हुई वोटिंग

खबरी चिरईया|दूसरे चरण की 55 सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने शाम पांच बजे तक हुए मतदान के आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार अब तक करीब 60.44 फीसदी मतदान हो चुका है। सहारनपुर जिले में सबसे ज्यादा 67.05% वोटिंग हुई। 2017 में भी यहां सबसे ज्यादा 72.94% वोटिंग हुई थी।
देवरिया: 7 विधानसभा के 105 उम्मीदवारों में 22 के पर्चे खारिज, 83 चुनावी मैदान में
शाहजहांपुर जिले में सबसे कम मतदान
शाम पांच बजे तक सबसे कम मतदान शाहजहांपुर जिले में हुआ है। यहां अब तक 55.2% वोटिंग हो चुकी है। 2017 में भी सबसे कम वोटिंग इसी जिले में हुई थी। वहीं, 2017 में सबसे कम 59.20% वोटिंग बदायूं जिले में हुई थी। सीटों की बात करें तो शाम पांच बजे तक नकुड़ सीट पर सबसे ज्यादा 72.9 फीसदी मतदान हुआ है। 2017 में भी सबसे ज्यादा 77.2 फीसदी वोटिंग नकुड़ सीट पर ही हुई थी। सबसे कम वोटिंग 49.52% वोटिंग हुई है। 2017 में भी यहां सबसे कम 53.2 % वोटिंग हुई थी। 2017 में दूसरे चरण में शामिल दो जिलों सहारनपुर और अमरोहा में 70% से ज्यादा मतदान हुआ था। वहीं, बिजनौर, मुरादाबाद और संभल में 65% से ज्यादा वोटिंग हुई थी। रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर में 60% से ज्यादा मतदान हुआ था। बदायूं में सबसे कम 59.20% वोटिंग हुई थी।
यह भी पढ़ें…
- UP Assembly Election-2022 : बसपा ने जारी की 47 उम्मीदवारों की लिस्ट, मऊ में मुख्तार को टक्कर देंगे बसपा के भीमराजभर
- भाजपा को दिया गया एक वोट महिलाओं को सुरक्षा, माफियाराज का अंत, युवाओं का उज्ज्वल भविष्य लेकर आएगा:मुख्यमंत्री
- प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कन्नौज में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…