अनुप्रिया पटेल ने बाराबंकी में कहा-एनडीए की सरकार में प्रदेश के 43 लाख लोगों को दिए गए आवास

यूपी विधानसभा चुनाव-2022
- अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री ने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया
खबरी चिरईया।लखनऊ
यूपी विधानसभा चुनाव-2022 की विजय यात्रा के क्रम में दिल्ली से यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंची अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री और एनडीए की नेता अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रदेश में 43 लाख लोगों को आवास मिल चुका है। गरीबी दूर हुई है। प्रदेश की भाजपा व अपना दल (एस) की सरकार ने पलायन को रोका है। प्रदेश की यह पहली ऐसी सरकार है, जो परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद उसका उद्घाटन भी खुद करती है। इससे पहले की सरकारें योजनाओं का शुभारंभ तो कर देती थीं, लेकिन उसे पूरा नहीं करती थीं।
केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को अपने यूपी दौरे के दौरान राज्य के मध्य क्षेत्र बाराबंकी जनपद की तीन विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया।
27 फरवरी को पहले मतदान करें फिर जलपान
अनुप्रिया पटेल ने जैदपुर विधानसभा के इंटर कॉलेज हरख के मैदान में भाजपा प्रत्याशी अमरीश रावत के समर्थन में लोगों से अपील किया कि 27 फरवरी को पहले मतदान करें फिर जलपान करें। उन्होंने कहा कि इस बार इतनी अधिक संख्या में कमल का फूल वाला बटन दबाएं कि पिछली बार की चूक न रह जाए। गौर हो कि पिछले चुनाव में अमरीश रावत महज 4500 वोटों से हार गए थे। इसके बाद उन्होंने दिग्गज समाजवादी नेता एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के पैतृक क्षेत्र दरियाबाद विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सतीश शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर इनके पक्ष में समर्थन मांगा।
मोदी मंत्रिमंडल में समाज के अंतिम पंक्ति से आने वाली महिलाओं को जगह दी गई है : अनुप्रिया
इसके बाद बाराबंकी सदर से चुनाव लड़ रहीं भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजकुमारी मौर्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मोदी युग में महिलाओं का विकास हर स्तर पर हो रहा है। मोदी मंत्रिमंडल में समाज के अंतिम पंक्ति से आने वाली महिलाओं को जगह दी गई है। उन्होंने कहा, राजकुमारी मौर्य जी एक कंपलिट प्रत्याशी हैं। यह एक उच्च शिक्षित पढ़ी-लिखी महिला हैं। इनके आने से समाज व देश का विकास होगा।
ये माननीय भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में सांसद उपेंद्र सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष, प्रत्याशी रामकुमारी मौर्या, अर्पित वर्मा, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, विधि मंच के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक सतीश शर्मा, बैजनाथ रावत, संतोष सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, रघुनंदन चौरसिया, डॉ.हरिनाम सिंह, विजय आनंद बाजपेयी, राकेश पटेल, जंग बहादुर पटेल, कुलदीप वर्मा, आशुतोष अवस्थी सहित कई लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…
- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लांच किया “अबके यूपी में वो फिर से धमाल करेगी…अपना दल वाली अनुप्रिया कमाल करेगी” गीत
- IPL Auction 2022: IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी KL RAHUL की कीमत पाकिस्तान के इस खिलाड़ी से 13 गुना ज्यादा
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…