भारत-श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में बीसीसीआई ने किया बदलाव, कोहली होमग्राउंड पर नहीं खेल पाएंगे 100वां टेस्ट

source social media
खबरी चिरईया|भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। अब इस सीरीज की शुरुआत 25 फरवरी की जगह 24 फरवरी से होगी। नये शेड्यूल में तारीख के साथ-साथ टेस्ट मैचों के वेन्यू में भी बदलाव किया गया है। अब पहला टेस्ट चार से आठ मार्च के बीच मोहाली में खेला जाएगा। पहले ये 25 फरवरी से बेंगलुरु में खेला जाना था। भारत-श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा।
भारत-श्रीलंका के बीच पहला मैच 24 फरवरी को
नए शेड्यूल के मुताबिक भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी-20 24 फरवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, 26 फरवरी और 27 फरवरी को दो और टी-20 मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। इसके बाद मोहाली में चार मार्च से पहला टेस्ट और 12 मार्च से बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। बेंगलुरु में होने वाला दूसरा टेस्ट डे-नाइट टेस्ट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा। यानी पहले टी-20 सीरीज और बाद में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
पहले क्या था भारत-श्रीलंका शेड्यूल
पुराने शेड्यूल में टी-20 की जगह टेस्ट मैचों से सीरीज की शुरुआत होने वाली थी। फिर बाद में टी-20 सीरीज खेली जाती। पुराने शेड्यूल के मुताबिक, पहला टेस्ट बेंगलुरु में (25 फरवरी से एक मार्च) और दूसरा टेस्ट मोहाली ( पांच से नौ मार्च) में खेला जाना था। वहीं, तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 13 मार्च को मोहाली, दूसरा धर्मशाला में 15 मार्च और तीसरा टी-20 लखनऊ में 18 मार्च को खेला जाना था।
कोहली होमग्राउंड पर नहीं खेल पाएंगे 100वां टेस्ट
कोहली होमग्राउंड पर 100वां टेस्ट खेलने से महरूम रह जाएंगे। दिल्ली के रहने वाले कोहली के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु दूसरा होमग्राउंड है। वे वहां पर पिछले 14 साल से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे हैं। वहां के दर्शकों के साथ कोहली का अलग रिश्ता है। अब कोहली अपना 100वां टेस्ट मोहाली में खेलेंगे।
यह भी पढ़ें…
- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लांच किया “अबके यूपी में वो फिर से धमाल करेगी…अपना दल वाली अनुप्रिया कमाल करेगी” गीत
- IPL Auction 2022: IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी KL RAHUL की कीमत पाकिस्तान के इस खिलाड़ी से 13 गुना ज्यादा
- UP Election Phase 2: दूसरे चरण का मतदान खत्म, जानें किस जिले में कितनी हुई वोटिंग
- देवरिया: 7 विधानसभा के 105 उम्मीदवारों में 22 के पर्चे खारिज, 83 चुनावी मैदान में
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…