प्रेक्षक ने बिहार सीमा से सटे मतदेय स्थलों तथा बैरियर/पिकेट का किया निरीक्षण
खबरी चिरईया|देवरिया
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भाटपार रानी विधानसभा-340 क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तरुण भटनागर ने क्रिटिकल, वल्नरेबल बूथों सहित चुनाव से संबंधित विभिन्न टीमों के कार्यों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक महोदय ने चुनाव कार्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए चुनाव से सम्बंधित विभिन्न हितधारकों के साथ संवाद भी कायम किया।
प्रेक्षक तरुण भटनागर आईएएस ने बिहार सीमा से सटे मतदेय स्थलों रामपुर कोठी, चकरवा टोला, बंकुल दास नरहिया, रामपुर बुजुर्ग, बासोपट्टी, विशुनपुरा आदि चित्रसेन बनकटा, रामपुर बुजुर्ग, प्रतापपुर चीनी मिल, सुन्दरपार, मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर पेयजल, शौचालय, रैम्पवे, विद्युत उपलब्धता जैसी बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन आने वाले सभी मतदाताओं को एक वोटर फ्रेंडली वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित पहलुओं पर भी व्यापक चर्चा की।
प्रेक्षक महोदय ने बैरियर/पिकेट बंकुल और पुल,मैदनिया पुल आदि का निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अंतर राज्यीय सीमा से होने वाली आवाजाही पर विशेष चौकसी बरती जाए। प्रेक्षक द्वारा रामपुर बुजुर्ग तिराहा तथा रतसिया तिराहा पर तैनात स्थैतिक निगरानी टीम का भी निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें…
- NEET MDS 2022 Postponed: नीट एमडीएस परीक्षा 2022 स्थगित
- दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम: सीमापुरी इलाके में आईईडी बरामद
- अनुप्रिया पटेल ने बाराबंकी में कहा-एनडीए की सरकार में प्रदेश के 43 लाख लोगों को दिए गए आवास
- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लांच किया “अबके यूपी में वो फिर से धमाल करेगी…अपना दल वाली अनुप्रिया कमाल करेगी” गीत
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…