IND vs SL: रोहित शर्मा बने 35वें टेस्ट कप्तान,विराट कोहली और ऋषभ पंत को दिया गया आराम

खबरी चिरईया|श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया। शनिवार (19 फरवरी) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने टीम की घोषणा की। इस दौरान रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान घोषित किया गया है। वे टेस्ट में भारत के 35वें कप्तान होंगे। चेतन शर्मा ने कहा- रोहित की कप्तानी में खेलते हुए केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह अगले टेस्ट कप्तान के रूप में तैयार होंगे। इन तीनों में से कोई एक भविष्य में भारत का नेतृत्व करेगा। रोहित का ध्यान टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप पर ज्यादा है।
विराट कोहली और ऋषभ पंत को दिया गया आराम
विराट कोहली और ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच और श्रीलंका के खिलाफ पूरी टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। शार्दुल को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वे दक्षिण अफ्रीका में स्टैंडबाई के तौर पर गए थे।
ICYMI: Rohit Sharma was named India's permanent Test skipper today 👏
More 👉 https://t.co/Q0Olcx4JBL pic.twitter.com/e7u4AmHc1H
— ICC (@ICC) February 19, 2022
टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और आवेश खान।
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।
यह भी पढ़ें…
- सीमापुरी आईईडी मामला: पुलिस ने तैयार किए दो संदिग्धों के स्केच, कई माह से चल रही थी साजिश
- देवरिया : बच्चों ने ली शपथ-कहा हम परिवार के लोगों को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे
- दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम: सीमापुरी इलाके में आईईडी बरामद
- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लांच किया “अबके यूपी में वो फिर से धमाल करेगी…अपना दल वाली अनुप्रिया कमाल करेगी” गीत
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…