November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP Assembly Election 2022: उस सीरियल बम ब्लास्ट को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं ,पीएम मोदी का सपा पर निशाना

पीएम मोदी
  • तीसरे फेज के वोटिंग के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदोई और उन्नाव में बड़ी चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इन दोनों जिलों में चौथे चरण में चुनाव होने हैं
  • यहां से प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला किया। मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकवादियों का समर्थन करती है

खबरी चिरईया|प्रधानमंत्री मोदी ने हरदोई में रैली करते हुए सपा पर निशाना साधा। मोदी ने कहा, ‘क्योंकि कुछ राजनीतिक दल ऐसे ही आतंकवादियों के प्रति मेहरबान रहे हैं। ये राजनीतिक दल वोट बैंक के स्वार्थ में आतंकवाद को लेकर नरमी बरतते रहे हैं। ये देश की सुरक्षा के लिए बहुत खतरनाक बात है। इसलिए हर देशवासियों को इसके बारे में जानना चाहिए। जहां लोग सब्जी खरीदने आते हैं। कई जगह साइकिल पर बम रखे हुए थे। एक समय चारों तरफ बम धमाके हुए। मैं हैरान हूं, ये साइकिल को उन्होंने क्यों पसंद किया? हमें ऐसे लोगों से, ऐसे राजनीतिक दलों से हमेशा सतर्क रहना है। ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को जी कहकर बुलाते हैं। ये लोग बाटला हाउस मुठभेड़ में आतंकवादियों के सफाये पर आंसू बहाते हैं।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उस सीरियल बम ब्लास्ट को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। उसी दिन मैंने संकल्प ले लिया था कि इन आतंकवादियों को मैं पाताल से भी खोजकर सजा दिलवाऊंगा। पहले कभी मुंबई में बम फटते थे, तो कभी दिल्ली, गुवाहाटी, जयपुर, बेंगलुरु, लुधियाना, अगरतला, इंफाल में। उन दिनों होने वाले बम धमाकों से न जाने कितने ही शहर थर्रा गए थे। कितने ही निर्दोष नागरिक उन हमलों में मारे गए।’
प्रधानमंत्री ने 2006 काशी में हुए बम ब्लास्ट, 2007 में लखनऊ, अयोध्या के कोर्ट परिसर में हुए धमाकों का भी जिक्र किया। बोले, समाजवादी पार्टी की सरकार ने इन बम धमाकों के आरोपियों से मुकदमा वापस ले लिया था। कोर्ट ने इनकी एक न चलने दी और आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

UP Assembly Election 2022: मैनपुरी में मतदान के दौरान भाजपा समर्थक को मारी गोली, सपा समर्थकों पर आरोप

आतंकवाद से गरीबों और मध्यम वर्ग को होता है सबसे ज्यादा नुकसान
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि जब भी आतंकवादी हमला होता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार को होता है। आतंकवाद बढ़ता है तो सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। कारोबार प्रभावित होता है, टूरिज्म ठप पड़ जाता है। इसके बावजूद कई राजनीतिक दल के नेता आतंकवादियों का समर्थन करते हैं।’

पीएम मोदी ने कहा कि, यूपी में एक दो नहीं बल्कि आतंकी हमलों के 14 मुकदमों में समाजवादी सरकार ने बहुत सारे आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने का फरमान सुना दिया था। ये लोग विस्फोट कर रहे थे, धमाके कर रहे थे और समाजवादी पार्टी सरकार इन आतंकवादियों पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी। इतने वर्षों तक मैं इसलिए चुप रहा क्योंकि अहमदाबाद ब्लास्ट केस की सुनवाई चल रही थी। आज जब अदालत ने आतंकियों को सजा सुना दी है, तो मैं अब इस विषय को देश के सामने उठा रहा हूं। और मैं आज गुजरात पुलिस की भी प्रशंसा करुंगा कि उसके प्रयासों से आतंकियों के कई मॉड्यूल्स का खात्मा हुआ है। हमें ऐसे लोगों, ऐसे राजनीतिक दलों से हमेशा सतर्क रहना है। ये लोग कुर्सी के लिए अपने स्वार्थ के लिए देश को भी दांव पर लगा देते हैं। देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर देते हैं।’

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!