IND vs WI: टी-20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज का सफाया, आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा भारत
- IND vs WI: भारत छह साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गया
- इससे पहले टीम 3 मई 2016 को टी-20 रैंकिंग में नंबर एक बनी थी। उस समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे
खबरी चिरईया|भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी 17 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया टी-20 रैंकिंग में भी पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने इससे पहले वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 184 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक रहा।
भारत ने डेथ ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए
वहीं, वेंकटेश अय्यर 19 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों पर 91 रन की साझेदारी हुई। जिस वक्त रोहित आउट हुए थे और वेंकटेश मैदान में उतरे थे, उस वक्त भारत का स्कोर 14 ओवर में चार विकेट पर 93 रन था। इसके बाद आखिरी पांच ओवर में भारत ने 86 रन जोड़े। यह टी-20 में डेथ ओवर (16 से 20 ओवर) में भारत द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले 2007 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में आखिरी पांच ओवर में 80 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की ओर से होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज, हेडन वॉल्श और डोमिनिक ड्रेक्स को एक-एक विकेट मिला।
रोहित-ऋतुराज कुछ खास नहीं कर पाए
सूर्यकुमार और वेंकटेश ने मिलकर 16वें और 17वें ओवर में 17-17 रन, 18वें ओवर में 10 रन, 19वें ओवर में 21 रन और 20वें ओवर में भी 21 रन बटोरे। सूर्या और वेंकटेश के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। ऋतुराज गायकवाड़ चार रन, ईशान किशन 31 गेंदों पर 34 रन, श्रेयस अय्यर 16 गेंदों पर 25 रन और कप्तान रोहित शर्मा 15 गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हुए।
IND vs SL: रोहित शर्मा बने 35वें टेस्ट कप्तान,विराट कोहली और ऋषभ पंत को दिया गया आराम
वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही
185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी। विंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 21 गेंदों पर 29 रन बनाए। वेस्टइंडीज की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही और दीपक चाहर ने ओपनर्स मायर्स और शाई होप को पवेलियन भेजा।
छह साल बाद नंबर-1 बना भारत
भारत छह साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा है। इससे पहले टीम 3 मई 2016 को टी-20 रैंकिंग में नंबर एक बनी थी। उस समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। धोनी के बाद विराट कोहली टीम के कप्तान बने थे, लेकिन वह अपनी कप्तानी में टीम को नंबर-1 नहीं बना सके।
यह भी पढ़ें…
- Third phase polling : 16 जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्रों में 57.58 % वोटरों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
- दिल्ली : ITBP के जवान ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में वैवाहिक जीवन में कलह का जिक्र
- UP Assembly Election 2022: उस सीरियल बम ब्लास्ट को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं ,पीएम मोदी का सपा पर निशाना
- UP Assembly Election 2022: मैनपुरी में मतदान के दौरान भाजपा समर्थक को मारी गोली, सपा समर्थकों पर आरोप
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…