फतेहपुर की बिंदकी में अनुप्रिया पटेल ने कहा-प्रदेश में एनडीए गठबंधन की मजबूत सरकार बन रही है
UP Assembly Election-2022 : एनडीए की नेता अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा-पांच वर्ष में प्रदेश में विकास की गंगा बही है, देश व प्रदेश में एनडीए की सरकार होगी तो समृद्धि और खुशहाली आएगी
खबरी चिरईया। यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर एनडीए की नेता अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बिंदकी में कहा कि प्रदेश में एनडीए गठबंधन की मजबूत सरकार बन रही है। टेक्नालाजी के माध्यम से प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया है। सरकारी खजाने से एक रुपया भी निकला है, तो बिना बिचौलियों व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े लाभार्थी के खाते में पहुंचा है।
केंद्रीय मंत्री फतेहपुर की बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के प्रत्याशी जय कुमार सिहं जैकी के समर्थन में सोमवार को दीवान का पुरवा गांव में जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने भाजपा-अपना दल (एस) की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार को एक और कार्यकाल की जरूरत है। पांच वर्ष में प्रदेश में विकास की गंगा बही है। एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ है। हर जिले में एक मेडिकल कालेज बनाने का संकल्प ले साठ जिलों में मेडिकल कालेज बनाए हैं। देश व प्रदेश में एनडीए की सरकार होगी तो समृद्धि और खुशहाली आएगी।
यह भी पढ़ें…
- UP Assembly Election-2022 : चौथे चरण के मतदान को लेकर थमा चुनावी शोर
- Yogi Adityanath: जनपद हरदोई के हर बूथ पर कमल का फूल खिलना तय है
- BJP vs SP : प्रदेश में ओबीसी का बड़ा नेता कौन…? यह तय करेगा 2022
- नानपारा में अनुप्रिया पटेल ने कहा- बड़ी-बड़ी कंपनियां निवेश कर रही हैं, यूपी में रोजगार के द्वार खुल रहे हैं
- UP: आजमगढ़ में जहरीली शराब का कहर 7 लोगों की मौत,12 की हालत गंभीर
- UP Assembly Election 2022: उस सीरियल बम ब्लास्ट को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं ,पीएम मोदी का सपा पर निशाना
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…