हमारी सरकार ने अच्छी सड़कों के साथ गांव-गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ा है: योगी आदित्यनाथ
खबरी चिरईया|लोक-कल्याण हेतु संकल्पित डबल इंजन की भाजपा सरकार में किसानों व वंचितों को उनका अधिकार मिल रहा है। हमने रायबरेली के 2,25,168 लोगों को आयुष्मान भारत-गोल्डन कार्ड, 2,34,818 पात्रजन को ‘इज्जत घर’, 49,214 परिवारों को आवास, 3,59,518 किसानों को ‘PM किसान सम्मान निधि’ प्रदान की है।
अनेक ऋषियों, मुनियों व तपस्वियों की साधना स्थली, महान स्वाधीनता सेनानी, अवध की शान, बैसवारे के मान, राना बेनी माधव बक्श सिंह जी और अमर शहीद वीरा पासी जी जैसे हुतात्माओं की धरा जनपद रायबरेली में आज मैं उपस्थित रहूंगा। यहां के ऊर्जावान लोगों से संवाद के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।
हमारी सरकार ने अच्छी सड़कों के साथ गांव-गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ा है।
रायबरेली के सरेनी क्षेत्र में ₹78.47 करोड़ की लागत से 4 मुख्य मार्गों के निर्माण/चौड़ीकरण से बेहतर आवागमन व रोजगार के नए अवसर प्राप्त हुए हैं।
डबल इंजन की सरकार जन-जन के उत्थान के लिए समर्पित है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 21, 2022
हमारी सरकार ने अच्छी सड़कों के साथ गांव-गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ा है। रायबरेली के सरेनी क्षेत्र में ₹78.47 करोड़ की लागत से 4 मुख्य मार्गों के निर्माण/चौड़ीकरण से बेहतर आवागमन व रोजगार के नए अवसर प्राप्त हुए हैं। डबल इंजन की सरकार जन-जन के उत्थान के लिए समर्पित है।
यह भी पढ़ें…
- नानपारा में अनुप्रिया पटेल ने कहा- बड़ी-बड़ी कंपनियां निवेश कर रही हैं, यूपी में रोजगार के द्वार खुल रहे हैं
- Third phase polling : 16 जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्रों में 57.58 % वोटरों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
- UP Assembly Election 2022: उस सीरियल बम ब्लास्ट को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं ,पीएम मोदी का सपा पर निशाना
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…