UP: आजमगढ़ में जहरीली शराब का कहर 7 लोगों की मौत,12 की हालत गंभीर

- 12 लोगों की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, मौके पर पहुंचे जिले के आला अधिकारी
खबरी चिरईया|आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत से हाहाकार मच गया है। लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, अस्पताल में लोगों को भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। उधर, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी है। आजमगढ़ की फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत में देशी शराब की सरकारी दुकान से यह जहरीली शराब बेची गई थी।
माहुल नगर के वार्ड नंबर 6 बीर अब्दुल हमीद नगर के फेकू सोनकर उम्र 32 वर्ष पुत्र दीप चन्द सोनकर, झब्बू 45 वर्ष पुत्र हुन्ना सोनकर, माहुल वॉर्ड नम्बर 6 सरदार बल्लभ भाई पटेल नगर के राम करन सोनकर 55 वर्ष पुत्र लौटन , माहुल वार्ड नंबर एक आंबेडकर नगर के सतिराम 42 वर्ष पुत्र हरिलाल ,एवं इमामगढ़ गांव के अच्छे लाल 40 वर्ष पुत्र लौटन और क्षेत्र के रसूलपुर निवासी बिक्रमा विन्द उम्र 50 वर्ष पुत्र राजाराम तथा फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दक्खिनगांवा निवासी राम प्रीति यादव 55 वर्ष पुत्र वासुदेव यादव की देशी शराब पीने से मौत हो गई। वहीं, माहुल वार्ड नंबर पांच के बुझारत उम्र 50 वर्ष पुत्र सतई , हरिराम 55 वर्ष पुत्र राम स्वारथ सोनकर , प्यारेलाल सोनकर 70 वर्ष पुत्र संतोषी सोनकर ,राम दयाल बिन्द 60 वर्ष पुत्र राम राज बिंद सहित कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
BJP vs SP : प्रदेश में ओबीसी का बड़ा नेता कौन…? यह तय करेगा 2022
20 फरवरी को पकड़ी गई थी अवैध शराब फैक्ट्री
आजमगढ़ में पुलिस और आबकारी टीम ने 20 फरवरी को भी नकली शराब बनाने वाले गिरोह को पकड़ा था। इस दौरान पुलिस ने 13 आरोपियों को पकड़ा। SP अनुराग आर्य ने बताया था कि गिरोह के तार मऊ, बलिया, गाजीपुर और देवरिया तक जुड़े हैं। गिरोह के लोग बाइक से नकली शराब बेचते थे। 1 साल में 30 करोड़ से अधिक के राजस्व का नुकसान किया है। आरोपियों के पास से 1020 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट, 33 पेटी शराब, 90 खाली शराब की बोतल, दो किलो यूरिया और 11 मोबाइल फोन और एक बाइक मिली है।
SP अनुराग आर्य ने कहा था कि इन आरोपियों के पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को कई प्रमुख शराब कंपनियों के ढक्कन भी मिले थे। यह लोग बोतलों से शराब निकालकर फिर दूसरा ढक्कन लगाकर राजस्व का नुकसान कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया था कि चुनाव में बढ़ती शराब की खपत को देखकर इस समय यह माल लाया गया था। आरोपियों ने बताया कि गैलनों में शराब ले जाकर कबाड़ी के यहां से खाली शीशियों को हासिल कर इन ढक्कनों का प्रयोग कर महंगे दामों में शराब बेचकर रुपए कमाई की जाती थी। आरोपियों ने बताया था कि शराब की तीव्रता बढ़ाने के लिए यूरिया का प्रयोग करते थे। फिर लोग गांव-गांव घूमकर शराब पहुंचाने का काम करते थे
यह भी पढ़ें…
- BJP vs SP : प्रदेश में ओबीसी का बड़ा नेता कौन…? यह तय करेगा 2022
- नानपारा में अनुप्रिया पटेल ने कहा- बड़ी-बड़ी कंपनियां निवेश कर रही हैं, यूपी में रोजगार के द्वार खुल रहे हैं
- Third phase polling : 16 जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्रों में 57.58 % वोटरों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
- UP Assembly Election 2022: उस सीरियल बम ब्लास्ट को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं ,पीएम मोदी का सपा पर निशाना
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…