April 17, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP Assembly Election-2022 : डिजिटल तकनीक का प्रयोग कर बनें लोकतंत्र प्रहरी : आशुतोष निरंजन

UP Assembly Election-2022 :

  • एसएमएस से जानें मतदान केंद्र और बीएलओ का ब्यौरा
  • सी-विजिल से करें आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, होगी त्वरित कार्रवाई
  • वोटर हेल्पलाइन एप से पाए मतदाता पर्ची, जाने प्रत्याशियों का ब्यौरा
  • 1950 टॉल फ्री नंबर पर या निर्वाचन कंट्रोल रूम पर करें शिकायत

खबरी चिरईया।देवरिया

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव सुगम, समावेशी एवं सहभागितापूर्ण बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई डिजिटल अभिनव पहल किए हैं। मतदाता इन डिजिटल तकनीकों का प्रयोग करके ऐसी कई सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं, जिनकी उन्हें मतदान के दिन 3 मार्च को आवश्यकता होगी। साथ ही सी-विजिल जैसे एप का प्रयोग करके आम नागरिक भी अपनी सक्रियता से आगामी चुनाव को निष्पक्ष बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से इन डिजिटल तकनीकों का प्रयोग करने का अनुरोध किया, जिससे मतदाताओं को मतदान से संबंधित सूचनाएं त्वरित गति से मिल सके और बड़ी संख्या में लोग 3 मार्च को मतदान के लिए घरों से बाहर निकले और लोकतंत्र प्रहरी की भूमिका का निर्वहन करें।

सी-विजिल एप से करें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने और उसे ट्रैक करने में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित सी-विजिल एप महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। शिकायत दर्ज करने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधि की एक तस्वीर या 2 मिनट का वीडियो बनाना होगा। साथ ही गतिविधि का संक्षिप्त में वर्णन भी करना होगा। शिकायत दर्ज कराने के साथ ही कैप्चर की गई जानकारी जीआईएस प्रणाली के माध्यम से स्वतः संबंधित जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम भेज दी जाती है, जिसके पश्चात फ्लाइंग स्क्वायड की टीम कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकती है।

वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) से पाएं जानकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित वोटर हेल्पलाइन एप मतदाताओं के लिए बहुउपयोगी सिद्ध हो रहा है। कई लोगों ने इस एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता बनने का अधिकार प्राप्त किया। चुनाव के दिन भी यह एप महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस एप के माध्यम से मतदाता सूचना पर्ची एवं अपने मतदान केंद्र का पता लगाया जा सकता है। इस एप पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों के विषय में उनके द्वारा शपथ पत्र में दी गई शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव, संपत्ति का ब्यौरा, पूर्ववर्ती आपराधिक मामले सहित कई जानकारी आम लोगों के लिए उपलब्ध है। चुनाव परिणाम भी इस एप के माध्यम से देखा जा सकता है।

कंट्रोल रूम एवं निर्वाचन आयोग के टॉल फ्री नंबर 1950 पर करें शिकायत दर्ज

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव से संबंधित किसी भी शिकायत अथवा सूचना के संबंध में कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर 05568-221220, 297441 है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग के टॉल फ्री नंबर 1950 पर भी मतदाता अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की निगरानी निर्वाचन आयोग स्वयं करता है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम तथा टॉल फ्री नंबर पर 24 * 7 कभी भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

एसएमएस से जाने अपने बीएलओ को

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीएलओ संपूर्ण मतदान प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  मतदाताओं और बीएलओ के मध्य संवाद होना अत्यंत आवश्यक है। मतदाता एसएमएस के माध्यम से अपने बीएलओ के विषय में मोबाइल नंबर सहित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ECICONTACT<space><EPIC No> लिखकर 1950 नंबर पर एसएमएस करना होगा। इसी प्रकार ECIPS<space><EPIC No> लिखकर 1950 नंबर पर एसएमएस करके अपने मतदान केंद्र का भी पता लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!