November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 : थमा चुनावी शोर,  27 फरवरी को 61 सीटों से अपना विधायक चुनेगी जनता

  • पांचवें चरण में सवा दो करोड़ मतदाता करेंगे 692 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

खबरी चिरईया। यूपी विधानसभा चुनाव-2022। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में योगी बनाम अखिलेश…की चल रही चुनावी मैराथन युद्ध में कौन जीतेगा..किसके सिर होगा यूपी का ताज…यह तो 10 मार्च तय करेगा, लेकिन इस चित्त और पटट् की लड़ाई में चार चरणों की वोटिंग के बाद पांचवें चरण की वोटिंग को लेकर शुक्रवार की शाम 5 बजे चुनावी शोर थम गया।

इस चरण में 12 जनपदों की 61 विधानसभा सीटों से जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना विधायक चुनेगी। 27 फरवरी 2022 दिन रविवार को पांचवें चरण का जिन जनपदों में मतदान होगा, उनमें श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, रायबरेली (आंशिक), अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकुट, प्रयागराज का नाम शामिल है। चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में सवा दो करोड़ मतदाता 692 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए 14 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर 26 हजार से अधिक मतदेय स्थल बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं। शनिवार को सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी।

यह चरण और चरणों से काफी दिलचस्म माना जा रहा है, क्योंकि इसी चरण में कौशांबी जनपद की सिराथू सीट जहां से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा से तो सपा से पल्लवी पटेल चुनाव मैदान में हैं। पल्लवी पटेल अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन हैं। हाल ही में डिप्टी सीएम के पक्ष में चुनावी प्रचार में अनुप्रिया पटेल ने सिराथू की जनसभा में जनता से अपील किया था कि केशव मौर्या नहीं अनुप्रिया पटेल यहां से चुनाव लड़ रही है, यह मान कर ईवीएम का बटम दबाईयेगा। ये अपील कितना कारगर होगा, ये तो 10 मार्च बताएगा। वैसे, इस चरण में इनके अलावा सत्ताधारी दल जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमें मंत्री सिद्धर्थनाथ सिंह, नंदगोपाल नंदी, मोती सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा के पुत्र गौरव का नाम शामिल है।

इधर, प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनैतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत का प्रदर्शन किया। सुल्तानपुर, प्रयागराज और चित्रकूट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभाएं कर जनता का समर्थन मांगा, तो मथुरा सांसद व फिल्म स्टार हेमा मालिनी ने बलिया में भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा। वहीं अखिलेश यादव ने बहराइच में जनसभा कर तो अयोध्या में रोड शो कर सपा उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन मांगा। सपा प्रमुख अखिलेश के अलावा राज्यसभा सांसद जया बच्चन और पूर्व सांसद डिंपल यादव ने कौशांबी में सपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा।

उधर, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी प्रचार के आखिरी दिन पूरा जोर लगाया। प्रियंका गांधी प्रतापगढ़ और अमेठी में, तो राहुल गांधी ने अमेठी और प्रयागराज में कांग्रेस के पक्ष में जनात से समर्थन मांगा।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!