November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

गोरखपुर में योगी बोले-हर बूथ पर खिलेगा कमल का फूल

UP Assembly Election-2022

  • योगी ने कहा-मेरे गोरखपुर में उमड़ा यह राष्ट्रवादी जन सैलाब भाजपा की प्रचंड विजय का ऐलान कर रहा है, यहां की जनता-जनार्दन ने घोर परिवारवादियों, माफियावादियों को लोकतंत्र की शक्ति से परिचित कराने का प्रण कर लिया है
  • मुख्यमंत्री ने जनता से किया अपील, कहा-पिछले चुनाव में गोरखपुर की 9 में से 8 सीटें हमने जीती थीं, इस बार हमें सभी 9 पर जीत हासिल करनी है
  • योगी ने कहा-जिनके पास आवास बनाने के लिए जमीन नहीं है, उन्हें भी पट्‌टा देकर मकान का उपहार दिया जाएगा

खबरी चिरईया। यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के गठन को लेकर रविवार 27 फरवरी को पांचवें चरण की वोटिंग होगी। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर के दौरे के दौरान कहा कि मेरे गोरखपुर में उमड़ा यह राष्ट्रवादी जन सैलाब भाजपा की प्रचंड विजय का ऐलान कर रहा है। यहां की जनता-जनार्दन ने घोर परिवारवादियों, माफियावादियों को लोकतंत्र की शक्ति से परिचित कराने का प्रण कर लिया है। हर बूथ पर खिलेगा अपना कमल का फूल। इसके पहले मुख्यमंत्री अपने चुनावी दौरे में पिपराइच विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रपाल सिंह के पक्ष में जनता का समर्थन मांगने पहुंचे थे। वहां भी उन्होंने कहा कि गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र की जनता-जनार्दन का ये असीम स्नेह और प्रबल उत्साह विकासवाद, राष्ट्रवाद की ऐतिहासिक विजय व घोर परिवारवाद तथा माफियावाद की प्रचंड पराजय का उद्घोष है। मेरे पिपराइच क्षेत्र के हर बूथ पर खिलेगा कमल का फूल।

मुख्यमंत्री योगी पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के जीतपुर में सभा संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से पहले मतदान, फिर जलपान के मंत्र का स्मरण कराया, फिर उन्होंने जनता से गोरखपुर जनपद की सभी विधानसभा सीटों पर जीत दिलाने की अपील की। कहा कि पिछले चुनाव में गोरखपुर की 9 में से 8 सीटें हमने जीती थीं। इस बार हमें सभी 9 पर जीत हासिल करनी है। सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नाम गिनाया और जनता से अपील करते हुए कहा कि आप अपने मित्रों, परिचितों, रिश्तेदारों सभी से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करें। गोरखपुर की 9 सीटें जीतने पर पिछली बार 325 की बजाय इस बार हम 330 पार की स्थिति में होंगे।

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी को जहां कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सपा की सरकार ने विकास के नाम पर सिर्फ कब्रिस्तानों की बाउंड्री बनवाई, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने सड़क, बिजली, पानी, खाद कारखाना, एम्स, चीनी मिल विश्वविद्यालय-कॉलेज का निर्माण कराने, रोजगार की व्यवस्था करने, हर वर्ग को सम्मान देने, शासन की योजनाओं का बिना भेदभाव सबको लाभ देने के साथ ही हर तीर्थ स्थल का विकास कर उसे दर्शनीय बनाया।

मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश वही है और प्रशासन भी वहीं है। पहले दंगे होते थे, कर्फ्यू लगता था। ईद-बकरीद पर तो बिजली आती थी, लेकिन होली-दिवाली पर गुल रहती थी। पश्चिम में बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। आज न तो दंगे होते हैं और न ही कर्फ्यू लगता। दंगा करने वालों की फोटो सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा हो जाती है। दंगाई व अपराधी गले में तख्ती लटकाकर चलते हैं कि हम ठेला लगाकर सब्जी बेच लेंगे, लेकिन हमारी जान बख्श दो। पूरे प्रदेश में भयमुक्त वातावरण कायम हुआ है। अगर गुंडे सत्ता में आएंगे तो फिर वही करेंगे जो वे पांच साल पहले करते थे। आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। अयोध्या में दिव्य दीपोत्सव, मथुरा, वृंदावन व बरसाना में भव्य रंगोत्सव और काशी में विहंगम देव दीपावली का आयोजन होता है। प्रदेश को एक बार फिर ऐसी ही सरकार की जरूरत है, दंगाइयों का साथ देने वाली सरकार की नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार के एक हाथ में विकास है और दूसरे हाथ में अपराधियों की छाती पर चलने वाला बुलडोजर है। यह सिलसिला जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री ने जहां सरकारी योजनाओं का जिक्र कर सरकार की उपलब्धियों को बताया, वहीं उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के खाते कीं उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि हमने पिपराइच में दो-दो विश्वविद्यालय दिए हैं। प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास राष्ट्रपति के हाथों कराया गया। क्या कोई सोच सकता था कि पिपराइच क्षेत्र में राष्ट्रपति आएंगे। इसके साथ ही बालापार में भी गुरु गोरखनाथ के नाम पर विश्वविद्यालय का निर्माण कराया गया है। अब यहां के युवाओं को मेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी, आयुर्वेद आदि किसी भी तरह की पढ़ाई के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि पिपराइच को चीनी मिल का उपहार मिला है। इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, आईटीआई, बिजली, सड़क, पुल, आवास, राशनकार्ड आदि सुविधाओं की लंबी श्रृंखला है। आने वाले समय में जिनके आवास रह गए हैं, उन्हें तो आवास मिलेगा ही, जिनके पास आवास बनाने के लिए जमीन नहीं है, उन्हें भी पट्‌टा देकर मकान का उपहार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह होता है विकास और आप सभी को ऐसी ही सरकार की जरूरत है ,जो विकास की नजीर पेश कर सके।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!