April 16, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पांच चरण के मतदान में एनडीए के पक्ष में लोगों ने किया भारी मतदान, सभी प्रत्याशी सुपर हीरो बनकर निकलेंगे:अनुप्रिया पटेल

  • अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बलरामपुर जनपद में 3 जनसभाओं को किया संबोधित, कहा-10 मार्च को एनडीए गठबंधन का डंका बजेगा
  • अनुप्रिया पटेल ने कहा-हमारी सरकार गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध

खबरी चिरईया।बलरामपुर

भाजपा का सहयोगी दल अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पांच चरण के मतदान में एनडीए गठबंधन के पक्ष में लोगों ने भारी मतदान किया है। एनडीए के सभी प्रत्याशी सुपर हीरो बनकर निकलेंगे, बाकी के लोग डबल जीरो बनकर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को एनडीए गठबंधन का डंका बजेगा।

केंद्रीय मंत्री रविवार को अपने चुनावी दौरे के दौरान बलरामपुर के तुलसीपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश नाथ शुक्ला, बलरामपुर सदर से प्रत्याशी मंत्री पल्टू राम और गैसड़ी विधानसभा से प्रत्याशी शैलेष कुमार सिंह ‘शैलू के समर्थन’ में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर जनता का समर्थन मांगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण हमारी प्रतिबद्धता है, प्रदेश में गरीब का जीवन सुशासन के जरिये बदला है। बिजली, गैस सिलेंडर, शौचालय गरीबों को दिये गये हैं और आने वाले समय में हर घर नल योजना के माध्यम से सभी घरों में जल पहुंचाया जायेगा। आज प्रदेश के हर जनपद में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। प्रदेश के नागरिकों में खुशहाल जीवन के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों को 20 घंटे और मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली देने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावना के साथ प्रत्येक वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य किया जा रहा है।

कहा जनसभा में उमड़ी भीड़ ने 10 मार्च के नतीजे तय कर दिये हैं, और ये साफ साफ दिख रहा है कि विपक्ष का सूपड़ा साफ हो रहा है। इस चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस कहीं नहीं टिक रही है, हमारी गठबंधन की सरकार ने आतंकवाद, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया है।

भाजपा और अपना दल के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से विशेष आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी 3 मार्च तक बिना विश्राम किये लग जाइये। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए, भयमुक्त जीवन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कार्य किया है। इस अवसर पर भाजपा और अपना दल के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!