गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित सीएनजी पंप पर तीन कर्मचारियों की हत्या, पुलिस जता रही ये आशंका
खबरी चिरईया|गुरुग्राम
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित सीएनजी पंप पर काम करने वाले तीन युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। यह घटना बीती रात 2:40 बजे की बताई जा रही है। मरने वाले तीनों युवक सीएनजी पंप पर काम करते थे।
मरने वालों की पहचान पुष्पेंद्र, नरेंद्र और भूपेंद्र के रूप में हुई है और सभी बदायूं के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें से एक पंप का मैनेजर व अन्य दो सहयोगी हैं। पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन मौके पर पहुंचीं और मुआयना किया।
पुलिस जांच में बंद पड़े मिले सीसीटीवी कैमरे
अब तक की पुलिस जांच में पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद मिले हैं। सेक्टर-40 थाना प्रभारी व सीआईए 31 के साथ अन्य टीमें मौके पर हैं।बताया जा रहा है कि आरोपियों ने किसी तरह की लूटपाट नहीं की है, यहां तक कि कार्यालय में मृतकों के मोबाइल पड़े मिले हैं।
दो लोगों की कार्यालय में और एक की हाईवे पर हत्या
पुलिस का मानना है कि मृतक सुबह उठकर पंप खोलने की तैयारी ही कर रहे थे कि हमलावर आए होंगे और धारदार हथियार से उन पर हमला किया गया होगा। घटना में सीएनजी पंप के मैनेजर, सेल्समैन व एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है। हमलावरों ने दो व्यक्तियों को कार्यालय में ही मार दिया है जबकि तीसरा भागता हुआ हाईवे की ओर गया गया, जहां पर उसकी मौत हुई है।
किसी पुराने कर्मचारी का हो सकता है हाथ
घटना में किसी पुराने कर्मचारी का हाथ बताया जा रहा है, जो मैनेजर से रंजिश रखता है और उसने पूरी टीम को ही मौत के घाट उतार दिया। पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन का कहना है कि जांच चल रही है जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें…
- Russia-Ukraine War: पीएम ने फिर से बुलाई उच्च स्तरीय बैठक,यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजे जा सकते हैं चार केंद्रीय मंत्री
- Operation Ganga: यूक्रेन में फंसे 249 अन्य भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुँची पांचवी फ्लाइट
- पांच चरण के मतदान में एनडीए के पक्ष में लोगों ने किया भारी मतदान, सभी प्रत्याशी सुपर हीरो बनकर निकलेंगे:अनुप्रिया पटेल
- पांचवां चरण : 54.80 % वोटरों ने किया मतदान, डिप्टी सीएम सहित कई मंत्रियों का भाग्य ईवीएम में कैद आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…