November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

दिल्ली में मोहन भागवत ने कहा-हमें भारत को दुनिया के सामने खड़ा करना है और देश को विश्व गुरु बनाना है

  • पौराणिक नदी सरस्वती के अस्तित्व पर दिल्ली में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख ने कहा-बातें सबूत के साथ बतानी पड़ती हैं
  • कहा-जब हम राम सेतु की बात करते थे तो लोग इसे गप्प समझते थे लेकिन सबूत सामने आया  

खबरी चिरईया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हमें भारत को दुनिया के सामने खड़ा करना है और देश को विश्व गुरु बनाना है। यदि हमें भारत की प्रतिष्ठा बनानी है तो इसकी प्राचीनता और सच्चाई को प्राचीन काल से आज तक स्थापित करना होगा। वह पौराणिक नदी सरस्वती के अस्तित्व पर दिल्ली में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग भरोसा करेंगे, लेकिन विद्वानों को साबित करना होगा। इसका उल्लेख नई पीढ़ी की पाठ्यपुस्तकों में साक्ष्य के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बातें सबूत के साथ बतानी पड़ती हैं, जब हम राम सेतु की बात करते थे तो लोग इसे गप्प समझते थे लेकिन सबूत सामने आया।

उन्होंने कहा कि लोगों का एक वर्ग है, जो यह मानता है कि सरस्वती नदी थी और आज भी मौजूद है, लेकिन हमारी नई पीढ़ी सबूत मांगती है। इसकी वजह ये है कि हमारी शिक्षा प्रणाली आस्था को बढ़ावा नहीं देती है। यह देखना होगा कि नई शिक्षा नीति के साथ कितना बदलाव होता है। लेकिन इतने सालों से चली आ रही व्यवस्था छात्रों को हर चीज पर सवाल उठाने के लिए प्रेरित करती है, उन्हें हमारी विरासत पर विश्वास नहीं करने के लिए विवश करती है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!