September 6, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कांग्रेस : ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मार्च, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गुलाबी रंग में रंगा राजधानी का 1090 चौक

कांग्रेस नेत्री और यूपी प्रभारी प्रियंका बाड्रा ने कहा-

‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा सिर्फ चुनाव के लिए नहीं, बल्कि महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने के लिए यह एक आंदोलन है

खबरी चिरईया। यूपी की राजधानी लखनऊ का 1090 चौक मंगलवार को गुलाबी कलर में रंग गया था। गुलाबी रंग के गुब्बारे गुलाबी रंग के होर्डिंग और गुलाबी परिधान में महिलाओं की टोली। होली में अभी 10 दिन बाकी हैं, लेकिन 1090 चौक गुलाबी रंग के अबीर-गुलाल से शराबोर था। मौका था अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कांग्रेस का लड़की हूं लड़ सकती हूं मार्च का।

1090 चौक पर बड़ी संख्या में सूबे के कोने-कोने से पहुंची महिलाओं की टोली की अगुवाई कांग्रेस नेत्री और यूपी प्रभारी प्रियंका बाड्रा कर रही थीं। यहां उन्होंने महिलाओं को अपने संदेश में कहा कि लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा सिर्फ चुनाव के लिए नहीं दिया गया है, बल्कि महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने के लिए यह एक आंदोलन है। इसके बाद प्रियंका बाड्रा के अगुवाई में महिलाओं की टोली पैदल मार्च कर सिकंदर बाग पहुंची, जहां प्रियंका ने उदा देवी पासी की आदम कद प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का समापन किया।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!