टीम इंडिया ने लगातार 15वीं सीरीज जीती, रोहित शर्मा ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
खबरी चिरईया।
रोहित शर्मा ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार रिकॉर्ड बनाया। वह जब से टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान बने हैं, उसके बाद से उन्होंने न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज, वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 सीरीज और श्रीलंका को टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। अब उन्होंने बतौर कप्तान अपने पहली टेस्ट सीरीज में भी विपक्षी टीम का क्लीन स्वीप किया है। वह रेगुलर कप्तान बनने के बाद से तीनों फॉर्मेट मिलाकर पांच सीरीज में विपक्षी टीम का क्लीन स्वीप कर चुके हैं।
भारत ने श्रीलंका का किया क्लीन स्वीप, घरेलू मैदान पर लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीती
टीम इंडिया ने लगातार 15वीं सीरीज जीती
भारतीय टीम ने घरेलू मैदानों पर लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीती है। टीम इंडिया पिछली बार घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी। उस समय महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। उसके बाद से अब तक भारतीय टीम घरेलू टेस्ट सीरीज में हारी नहीं है। यह भी एक रिकॉर्ड है, क्योंकि आज तक किसी भी टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर इतनी सीरीज नहीं जीती है।
भारत के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं। टीम ने ये कारनामा दो बार किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार ऐसा नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक किया था। वहीं दूसरी बार टीम ने ऐसा जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच किया था।
यह भी पढ़ें…
- अपना दल (सोनेलाल) : प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने पर मिठाई बांटकर अधिवक्ताओं ने जाहीर की खुशी
- विधान परिषद चुनाव: देवरिया स्थानीय प्रा धिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान तथा मतगणना की तिथि निर्धारित
- विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु आदर्श आचार संहिता के प्रावधान रहेंगे प्रभावी
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…