October 2, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

MLC चुनाव : सपा ने जारी की 19 उम्मीदवारों की लिस्ट, 13 नए चेहरों पर जताया भरोसा

खबरी चिरईया। यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के बाद अब विधान परिषद चुनाव की रणफेरी शुरू हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को एमएलसी पद के 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। जारी लिस्ट के मुताबिक बताया जाता है कि इस बार सपा प्रमुख ने करीब 13 नए चेहरों पर अपना भरोसा जताया है।

जानें सपा की जारी लिस्ट में कौन-कौन हैं उम्मीदवार

  • बाराबंकी-राजेश यादव
  • जौनपुर-मनोज कुमार यादव
  • वाराणसी-उमेश कुमार
  • पीलीभीत-शाहजहांपुर अमित यादव
  • प्रतापगढ़-विजय बहादुर यादव
  • आगरा-फिरोजाबाद-दिलीप सिंह यादव
  • गोरखपुर-महाराजगंज-रजनीश यादव
  • झांसी-जालौन-ललितपुर-श्याम सुंदर सिंह यादव
  • लखनऊ-उन्नाव-सुनील सिंह यादव साजन
  • बस्ती-सिद्धार्थनगर-संतोष यादव
  • रायबरेली-वीरेंद्र शंकर सिंह
  • फैजाबाद-हीरालाल यादव
  • आजमगढ़-मऊ-राकेश कुमार यादव
  • रामपुर-बरेली-मशकूर अहमद
  • प्रयागराज-कौशांबी वासुदेव यादव
  • देवरिया-कुशीनगर-डॉ. कफील खान
  • मथुरा-उदयवीर सिंह
  • खीरी-अनुराग वर्मा
  • बहराइच-अमर यादव

36 सीटों के लिए 2 चरणों में होगा नामांकन

उत्तर प्रदेश में 36 सीटों के लिए 2 चरणों में एमएलसी होने वाले चुनाव में स्थानीय निकाय कोटे की विधान परिषद की 35 सीटें हैं। इसमें एटा मथुरा मैनपुरी सीट से 2 प्रतिनिधि चुने जाते हैं। इसलिए 35 सीटों पर 36 सदस्यों का चयन होता है।

प्रथम चरण की 30 सीट के लिए 15 से 19 मार्च तक नामांकन होने हैं। नामांकन पत्रों की जांच 21 मार्च तक होगी और 23 मार्च तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है और 9 अप्रैल को मतदान होगा।

दूसरे चरण की 6 सीटों के लिए नामांकन 22 मार्च तक होगा और नामांकन पत्रों की जांच 23 मार्च तक होगी। इसके बाद नाम वापसी 25 मार्च तक होगी और मतदान 9 अप्रैल होगा। मतगणना 12 अप्रैल को होगी।

error: Content is protected !!