November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

योगी सरकार-2.0 : शपथ ग्रहण समारोह की मुहिम तेज, लखनऊ जिला प्रशासन से संबद्ध हुए 7 पीसीएस अफसर

शपथ ग्रहण समारोह

  • समारोह में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित विशिष्ट अतिथियों के अलावा करीब 50 हजार से अधिक लोगों की मौजूदगी की संभावना पर लखनऊ डीएम ने शासन से किया था डिमांड

यूपी में एनडीए की प्रचंड जीत और दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर हुई हाईकमान की बैठक के बाद अब योगी सरकार-2.0 के गठन को लेकर शपथ ग्रहण समारोह की मुहिम तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक दल नेता के चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक रघुवर दास का होली बाद 19-20 मार्च को लखनऊ आना प्रस्तावित है। इनकी मौजूदगी में ही भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा। यह माना जा रहा है कि इसके बाद शपथ ग्रहण की तारिख कभी भी घोषित हो सकती है, इसलिए प्रस्तावित तारिख 21-22 मार्च मानते हुए इसे भव्य बनाने की तैयारी जोरो पर है।

योगी सरकार-2.0 : मंत्रीमंडल में पश्चिम से पूर्वांचल तक जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने की तैयारी

नई सरकार के गठन इंतजामात और निगहबानी को लेकर लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश के डिमांड पर शासन ने 7 पीसीएस अफसरों को जिला प्रशासन से संबंद्ध किया है। ताकि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप गतिमान रहें। जिन अफसरों लगाया गया है उनमें अपर निदेशक नागरिक उड्डयन विश्वभूषण मिश्र, उप आवास आयुक्त प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, उप निदेशक मंडी संतोष कुमार, चंदन कुमार पटेल, एलडीए के ओएसडी द्वय अरुण कुमार सिंह, अमित कुमार राठौर और एसडीएम बाराबंकी शंभू शरण का नाम शामिल है।

लखनऊ डीएम ने शासन को पत्र लिखा था कि 20 मार्च के बाद सीएम और मंत्रिमंडल का शपथ लेना संभावित है। इसमें प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत तमाम विशिष्ट अतिथियों के अलावा करीब 50 हजार से अधिक लोगों की मौजूदगी की संभावना है। इसलिए 19 मार्च की शाम से 7 पीसीएस अधिकारियों को संबद्ध किया जाए। इस समारोह में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित 200 से अधिक वीवीआईपी गेस्ट के अलावा प्रदेश भर से उन लाभार्थियों के भी शामिल होने की आशंका व्यक्त की जा रही है, जो केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से लाभांवित हुए हैं। तकरीबन 50 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है।

यह भी पढ़े…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!