July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

रंग-गुलाल के साथ होली की मस्ती में सराबोर देश-प्रदेश

  • प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा-प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए

देश-प्रदेश में होली के जश्न में डूबा है। यूं तो 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव-2022 का रिजल्ट आने के साथ प्रचंड बहुमत मिलने पर यूपी भाजपा मुख्यालय पर योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा नेताओं ने जमकर होली खेली। शुक्रवार की सुबह भगवान सूर्य के उदय के साथ उनकी लालीमा के साथ ही रंग-गुलाल के साथ लोग होली की मस्ती में सराबोर हो गए। डोल की थाप और होली की गीतों से गलियां गुंजने लगीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में संदेश दिया है कि आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश की जनता को होली की शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्सव-आनंद, सामाजिक समरसता, नव-विहान के पावन पर्व होली की आप सभी को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं। यह पर्व सबके जीवन में खुशियों का रंग बरसाए, सुख-समृद्धि लाए एवं उत्सवधर्मिता से अभिसिंचित करे, यही कामना है।

योगी सरकार-2.0 : शपथ ग्रहण समारोह की मुहिम तेज, लखनऊ जिला प्रशासन से संबद्ध हुए 7 पीसीएस अफसर

अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीयमंत्री अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर अपने संदेश में कहा कि स्नेह व सामाजिक समरसता की प्रतीक पर्व होली का पावन पर्व आपके जीवन में खुशियों के नए द्वार खुले और सुख, समृद्धि आए।

error: Content is protected !!