July 3, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

एमएलसी चुनाव : भाजपा ने जारी की 30 उम्मीदवारों की लिस्ट, देवरिया-कुशीनगर सीट पर अपना भाग्य आजमाएंगे डॉ. रतन पाल सिंह

  • भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी इटावा-फर्रुखाबाद सीट से लड़ेंगे एमएलसी का चुनाव
  • गोरखपुर-महाराजगंज से सी. पी. चंद व इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

योगी-2.0 सरकार : 25 मार्च को शपथ लेंगे योगी, 51 सदस्यीय होगा मंत्रीमंडल

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद भाजपा की नजर अब विधान परिषद चुनाव पर है। पार्टी के रणनीतिकारों ने इसका भी गुणा-गणित शुरू कर दिया है। क्षेत्रवार जातीय समीकरण साधने के साथ ही भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी स्थानीय प्रधिकरण क्षेत्रों के विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर अपने 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

जारी लिस्ट के मुताबिक पार्टी ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इटावा-फर्रुखाबाद सीट से प्रांशु दत्त द्विवेदी को मैदान में उतारा है तो गोरखपुर-महाराजगंज सीट से सी. पी. चंद और देवरिया-कुशीनगर सीट से गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. रतन पाल सिंह पर अपना भरोसा जताया है। लंबे समय से रतन पाल की नजर देवरिया जनपद की रुद्रपुर विधान सभा सीट पर नजर थी और ये इस सीट से विधायकी का चुनाव लड़ने के लिए पार्टी फोरम पर बराबर अपनी दावेदारी पेश करते रहे हैं, लेकिन इस बार इन्हें एमएलसी चुनाव में उम्मीदवार बनने का मौका मिल गया।

इसी प्रकार पार्टी ने लखनऊ-उन्नाव सीट से रामचंद्र प्रधान, रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ सीट से हरी प्रताप सिंह, बाराबंकी सीट से अंगद कुमार सिंह, बहराइच सीट से डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा सीट से अवधेश सिंह मंजू, फैजाबाद सीट से हरिओम पांडे, आजमगढ़-मऊ सीट से अरुण कुमार यादव तो बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू, गाजीपुर से चंचल सिंह और इलाहाबाद सीट से केपी श्रीवास्तव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

देखें पूरी लिस्ट भाजपा ने किसे कहां से बनाया अपना उम्मीदवार

  • मुरादाबाद-बिजनौर सीट से सत्यपाल सैनी
  • रामपुर-बरेली सीट से कुंवर महाराज सिंह
  • बदायूं सीट से वागीश पाठक
  • पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट से डॉक्टर सुधीर गुप्ता
  • हरदोई सीट से अशोक अग्रवाल
  • खीरी सीट से अनूप गुप्ता
  • सीतापुर सीट से पवन सिंह चौहान
  • लखनऊ-उन्नाव सीट से रामचंद्र प्रधान
  • रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह
  • प्रतापगढ़ सीट से हरी प्रताप सिंह
  • बाराबंकी सीट से अंगद कुमार सिंह
  • बहराइच सीट से डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी
  • गोंडा सीट से अवधेश सिंह मंजू
  • फैजाबाद सीट से हरिओम पांडे
  • गोरखपुर-महाराजगंज सीट से सी. पी. चंद
  • देवरिया-कुशीनगर सीट से डॉ. रतन पाल सिंह
  • आजमगढ़-मऊ सीट से अरुण कुमार यादव
  • बलिया सीट से रविशंकर सिंह पप्पू
  • गाजीपुर सीट से चंचल सिंह
  • इलाहाबाद सीट से केपी श्रीवास्तव
  • बांदा-हमीरपुर सीट से जितेंद्र सिंह सेंगर
  • झांसी-जालौन-ललितपुर सीट से रमा निरंजन
  • इटावा-फर्रुखाबाद सीट से प्रांशु दत्त द्विवेदी
  • आगरा-फिरोजाबाद सीट से विजय शिवहरे
  • मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट से ओमप्रकाश सिंह
  • मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट से आशीष यादव आंसू
  • अलीगढ़ सीट से ऋषि पाल सिंह
  • बुलंदशहर सीट से नरेंद्र भाटी
  • मेरठ-गाजियाबाद सीट से धर्मेंद्र भारद्वाज
  • मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीट से वंदना मुदित वर्मा

यह भी पढ़े…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!