October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

योगी-2.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के पहले संजने-सवरने लगी है प्रदेश की राजधानी

टिमटिमाती लाइटों के बीच राजधानी की शाम का इस समय अलग ही मजा है

योगी-2.0 सरकार : 25 मार्च को शपथ लेंगे योगी, 51 सदस्यीय होगा मंत्रीमंडल

यूपी में बीते 5 साल तक सफल सरकार चलाने और प्रदेश की जनता का भरोसा बटोर कर यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में प्रचंड जीत के बाद दूसरी बार योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में दिन के 4 बजे शपथ लेंगे। पर योगी-2.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के पहले प्रदेश की राजधानी संजने-सवरने लगी है।

विधानसभा मार्ग पर भाजपा का प्रदेश मुख्यालय हो या प्ऊिर लखनऊ के वीवीआई गेस्ट हाऊस लालबंत्ती चौक, विक्रमादित्य मार्ग से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक या फिर राजभवन मार्ग से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक सड़क के किनारे पेड़ों पर इलेक्ट्रिक झालर वाले टिमटिमाती लाइटों के बीच राजधानी की शाम का इस समय अलग ही मजा है। मुख्यमंत्री आवास तक जाने वाले रास्ते सड़क के दोनों किनारों कि बीच लगे पेड़ों पर लगी शतरंगी टिमटिमाती लाइटों की रोशनी से गुलजार हैं। दूसरी तरफ एनडीए सरकार की वापसी पर सड़कों के किनारे लगे-लगे प्रदेश की जनता का आभार वाले बड़े-बड़े होर्ड़िंग संदेश दे रहें हैं।

आइए तस्वीरों में देखें टिमटिमाती लाइटों और होर्डिंग के बीच राजधानी की शाम

यह भी पढ़े…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!