October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Mlc Election : गोरखपुर में भाजपा के सीपी चंद को टक्कर देंगे सपा के रजनीश यादव तो देवरिया-कुशीनगर सीट पर भाजपा के डॉ. रतनपाल से लड़ेंगे सपा के डॉ. कफील

  • यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 34 सीटों पर उतारे अपने प्रत्याशी
  • बुलंदशहर और मेरठ-गाजियाबाद की सीट लड़ेगी सहयोगी पार्टी रालोद

योगी-2.0 सरकार : 25 मार्च को शपथ लेंगे योगी, 51 सदस्यीय होगा मंत्रीमंडल

यूपी विधान परिषद चुनाव (Mlc Election) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  ने 34 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और दो बुलंदशहर व मेरठ-गाजियाबाद की सीट सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को दी है। सपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाहुबली ब्रजेश सिंह के खिलाफ उमेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर में सीपी चंद के खिलाफ रजनीश यादव को तो देवरिया-कुशीनगर सीट से भाजपा के उम्मीदवार गोरखुपर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ डॉ. रतन पास सिंह के सामने सपा ने डॉ. कफील खान को मैदान में उतारा है।

यूपी में चढ़ा सियासी पारा : पाला बदल सकते हैं सुभासपा प्रमुख, गृहमंत्री शाह से मुलाकात के बाद योगी-2.0 सरकार में शामिल होने की चर्चा तेज

 जानें सपा ने किसे कहां से बनाया उम्मीदवार

  • मुरादाबाद-बिजनौर-अजय प्रताप सिंह
  • रामपुर-बरेली-मशकूर अहमद
  • बदायूं-सिनोज कुमार शाक्य
  • पीलीभीत-शाहजहांपुर-अमित कुमार
  • हरदोई-रजाउद्दीन
  • लखीमपुरखीरी-अनुराग वर्मा
  • सीतापुर-अरुणेश कुमार
  • लखनऊ-उन्नाव-सुनील कुमार सिंह यादव ‘साजन’
  • रायबरेली-वीरेन्द्र शंकर सिंह
  • प्रतापगढ़-विजय बहादुर
  • सुलतानपुर-शिल्पा प्रजापति
  • बाराबंकी-राजेश कुमार
  • बहराइच-अमर
  • गोंडा-भानु कुमार त्रिपाठी
  • फैजाबाद-हीरा लाल
  • गोरखपुर-महाराजगंज-रजनीश
  • देवरिया-कुशीनगर-डा. कफील खान
  • आजमगढ़-मऊ-राकेश कुमार
  • बलिया–अरविंद गिरि
  • गाजीपुर-भोलानाथ शुक्ला
  • इलाहाबाद-वासुदेव यादव
  • जौनपुर-मनोज कुमार
  • वाराणसी-उमेश
  • मिर्जापुर-सोनभद्र-रमेश सिंह
  • बांदा-हमीरपुर-आनन्द कुमार त्रिपाठी
  • झांसी-ललितपुर-जालौन-श्याम सुंदर सिंह
  • इटावा-फर्रुखाबाद-हरीश कुमार
  • आगरा-फिरोजाबाद-दिलीप सिंह
  • मथुरा-एटा-मैनपुरी-उदयवीर सिंह
  • मथुरा-एटा-मैनपुरी-राकेश
  • अलीगढ़-जसवंत सिंह
  • मुजफ्फरनगर-सहारनपुरमोहम्मद आरिफ
  • बस्ती-सिद्धार्थनगर-संतोष यादव सनी
  • कानपुर-फतेहपुर-दिलीप सिंह उर्फ कल्लू
  • बुलंदशहर-राष्ट्रीय लोकदल
  • मेरठ-गाजियाबाद-राष्ट्रीय लोकदल

यह भी पढ़े…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

 

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!