April 20, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपी : कुशीनगर में बड़ी घटना, टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत, सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान, पहुंची पुलिस

घटना कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ़ दिलीपनगर गांव के सिंसई लठउर टोले की

  • पुलिस के मुताबिक टॉफी में किसी जहरीले पदार्थ की मिलावट की आशंका
  • टॉफी के रैपर पर गोल्ड आलमंड चाकलेट डिलाइट लिखा हुआ है
  • परिजन तीन लोगों पर हत्या करने का लगा रहे हैं आरोप, तहकीकात में जुटी पुलिस
  • मुख्यमंत्री ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता देने का निर्देश दिया

यूपी के जनपद कुशीनगर से एक बड़ी घटना की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां टॉफी खाने से 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई है। मरने वाले बच्चों में 7 वर्षीय मंजना, 5 वर्षीय स्वीटी, 3 वर्षीय समर और 5 वर्षीय आयुष का नाम शामिल है। इनमें 3 बच्चे रशगुल नाम के व्यक्ति के बताए जा रहे हैं और एक बच्चा आयुष रशगुल की बहन का बेटा बताया जाता है। घटना बुधवार की सुबह कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ़ दिलीपनगर गांव के सिंसई लठउर टोले की बताई जा रही है।

बताया जाता है कि टॉफी खाने के बाद चोरों बच्चे से बेहोश हो गए थे, जिन्हें सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टर ने बच्चों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय रास्ते में चारों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर कसया सीओ पीयूष कांत राय स्थानीय थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और तहकीकात में जुट गए।

सीओ ने बताया कि यहां टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। टॉफी के रैपर पर गोल्ड आलमंड चाकलेट डिलाइट लिखा हुआ है। टॉफी के रैपर के अलावा पुलिस को एक गठरी से 9 रुपए मिले हैं। टॉफी गीली थी, इसमें किसी जहरीले पदार्थ की मिलावट की आशंका है। परिजन तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।

उधर, घटना का संज्ञान लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने डीएम और सीएमओ को तत्काल मौके पर जाने को कहा है। उन्होंने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मामले की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। खबर है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दिया है।

घटना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने घटना के बावत एसपी कुशीनगर और एसडीएम से जानकारी ली। परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। पूर्व विधायक के साथ राजेश्वर सिंह, सुधीर राव सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!