योगी सरकार-2.0 के गठन का इंतजार अब खत्म, 25 मार्च को 4 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यानाथ
इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी अंतिम चरण में
- 18वीं विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को इसकी खबर दे दी गई है
- प्रमुख सचिव प्रदीप दूबे ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को सूचना से संबंधित जारी किया दिशा-निर्देश
- एसपीजी की गाइड लाइन के मुताबिक समारोह स्थल से लेकर आस-पास के इलाकों तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- ड्रोन से होगी निगरानी, इकाना स्टेडियम के आसपास की ऊंची इमारतों से निगहबानी करेंगे जवान
- वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट के कारण आमलोगों के लिए बंद रहेगा शहीद पथ
योगी सरकार-2.0 के गठन का इंतजार अब खत्म। 18वीं विधानसभा के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दोपहर बाद 4 बजे शपथ लेंगे। सभी नवनिर्वाचित विधायकों को इसकी खबर दे दी गई है। यूपी विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दूबे ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को सूचना से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है। कहीं कोई कमी या कोई चूक न हो इसको लेकर शासन के आला अधिकारी पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। एसपीजी की गाइड लाइन के मुताबिक समारोह स्थल से लेकर आस-पास के इलाकों तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन कैमरे से पूरे कार्यक्रम और आसपास के इलाकों की निगरानी की जाएगी। स्टेडियम के आसपास एटीएस के कमांडो और ऊंची इमारतों से सशस्त्र पुलिस के जवान निगहबानी करेंगे।
समारोह में वीवीआईपी मूमेंट को लेकर भी खास प्रबंध किए जा रहे हैं। वीवीआईपी और वीआईपी के लिए अलग से सुरक्षा खाका तैयार किया जा रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक सभी तरह के सुरक्षा प्रबंधों को अंतिम रूप दे दिया गया है। कार्यक्रम में आने वाले वीवीआईपी के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट की व्यवस्था की गई है और अन्य लोगों के लिए अलग से व्यवस्था होगी। भाजपा की ओर से समारोह में 70 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक की जा रही है।
वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहीद पथ को आम लोगों के लिए बंद रखा जाएगा। इससे गुजरने वालों को किसान पथ और दूसरे रास्तों से डायवर्ट कराया जाएगा। इसके लिए लखनऊ पुलिस अलग से डायवर्जन रूट तैयार कर रही है। शपथग्रहण समारोह में सुरक्षा में कोई चूक न हो इसको लेकर डीजीपी मुख्यालय 10 आईपीएस अधिकारी, 15 अपर पुलिस अधीक्षक, 8 कंपनी पीएसी, 5 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल और 350 यातायात पुलिस को लगाया गया है। इसके अलावा लखनऊ पुलिस में तैनात आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई जा रही है।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…