October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही गुड्‌डू जमाली पुन: बहुजन समाज पार्टी में शामिल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही गुड्‌डू जमाली पुन: बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें आजमगढ़ लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है। चुनाव से पहले गुड्‌डू जमाली को बसपा से इस्तीफा दे दिया था और एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़ा और चौथे स्थान पर रहे।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव जीतने के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि यहां से अखिलेश यादव की पत्नी एवं पूर्व सांसद डिम्पल यादव अथवा उनके भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में बसपा ने आजमगढ़ के रहने वाले गुड्डु जमाली को प्रत्याशी घोषित करके सपा को घेरने की कोशिश की है।

guddu jamali

यूपी में भीषण गर्मी का अलर्ट, अगले हफ्ते पारा 40 डिग्री के पार होगा, प्रदेश में 30 मार्च से दिखेगा हीट वेव का असर

आजमगढ़ की सभी 10 सीटों पर सपा का कब्जा

विधानसभा चुनाव में सपा ने जनपद की सभी 10 सीटों पर विजय पताका फहराया है। ऐसे में सपा ये मानकर चल रही है कि लोकसभा उपचुनाव में भी जीत दर्ज करेगी।

Dr.' Academy

पिछली विधानसभा में सबसे अमीर विधायक थे गुड्‌डु जमाली

आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से 2012 एवं 2017 में बसपा के टिकट पर शाह आलम उर्फ गुड्‌डु जमाली विधायक बने थे। पिछली विधानसभा में गुड्‌डू जमाली प्रदेश के सबसे अमीर विधायक थे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!