पेपर लीक मामले में बलिया के डीआईओएस सस्पेंड शासन ने डीएम और एसपी से मांगी पूरी रिपोर्ट

- 24 जिलों में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा निरस्त
यूपी में दोपहर 2 बजे से होने वाली यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो गया। इस वजह से शासन ने प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा निरस्त कर दिया। पेपर लीक मामले में शासन ने तत्काल प्रभाव से बलिया के डीआईओएस बृजेश मिश्रा सस्पेंड कर दिया है। उधर, एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम और एसपी से पेपर लीक मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। खबर है कि शासन ने इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी है।
इन जनपदों में अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त
पेपर लीक होने के बाद जिन 24 जिलों में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा निरस्त की गई है उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा व शामली जनपद का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें…
- जल संचयन के क्षेत्र में काम करने के लिए देश में नंबर वन राज्य बना उत्तर प्रदेश
- यूपी विधानसभा : विधायक सतीश महाना सर्वसम्मति से 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए
- नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष के मिलन की तस्वीर ने यह साबित कर दिया कि “लोकतंत्र में संस्कार अभी जिंदा” है
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा,अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल को प्राविधिक शिक्षा विभाग
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…