July 3, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पेपर लीक मामले में बलिया के डीआईओएस सस्पेंड शासन ने डीएम और एसपी से मांगी पूरी रिपोर्ट

  • 24 जिलों में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा निरस्त

यूपी में दोपहर 2 बजे से होने वाली यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो गया। इस वजह से शासन ने प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा निरस्त कर दिया। पेपर लीक मामले में शासन ने तत्काल प्रभाव से बलिया के डीआईओएस बृजेश मिश्रा सस्पेंड कर दिया है। उधर, एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम और एसपी से पेपर लीक मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। खबर है कि शासन ने इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी है।

इन जनपदों में अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त

पेपर लीक होने के बाद जिन 24 जिलों में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा निरस्त की गई है उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा व शामली जनपद का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

 

error: Content is protected !!