विधानसभा अध्यक्ष ने की प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना, कहा-नवरात्रि नौ शक्तियों की आराधना का पर्व है

यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के आगमन पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की। विधानसभा के अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि चैत्रमास में प्रकृति की छटा दर्शनीय होती है और यह शक्ति उपासना का सर्वोत्तम समय होता है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पर्व नौ शक्तियों की आराधना का पर्व है। नवरात्र में की जाने वाली पूजा, अर्चना एवं साधना का उद्देश्य अदृश्य ऊर्जा, दैवीय शक्ति को प्राप्त करना है।
यह भी पढ़ें…
- देवरिया में कृषि मंत्री ने कहा-एक मंत्री के रूप में मैं पूरी निष्ठा और समर्पण से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा
- योगी ने कहा-प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है
- ऊर्जा मंत्री ने कहा-बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निदान होगा, जिम्मेदारों को दिए गए सख्त निर्देश
- जल संचयन के क्षेत्र में काम करने के लिए देश में नंबर वन राज्य बना उत्तर प्रदेश
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…