मारवाड़ी महिला जागृति मंच ने शिशुओं की सुरक्षा के लिए बांटा हाइजीन बेबी किट, किया चैत्र नवरात्र पर्व सैलिब्रेट

सर्वमंगलमांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तु ते।
देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्। रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।
यूपी के जनपद देवरिया में मारवाड़ी महिला जागृति मंच ने हिन्दू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र पर्व सदर अस्पताल में सैलिब्रेट कर यादगार बना दिया। एक तरफ जहां, हिन्दू नव वर्ष की बधाई सोशल मीडिया पर छायी है, वहीं चैत नवरात्र में मां जगदंबे की पूजा चहूं ओर घर-घर श्रद्धा भाव से की जा रही है। इस पूजा के साथ ही मारवाड़ी महिला जागृति मंच ने मानवाता की पूजा कर इस पर्व को और भी आस्थावान बना दिया।
जी, हां चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मारवाड़ी महिला जागृति मंच की टोली सदर अस्पताल पहुंची और वहां नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कवच के रूप में हाइजीन बेबी किट का वितरण किया। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष रुचि अग्रवाल और उनकी सदस्यों की टीम ने डीएम आशुतोष निरंजन ने मुलाकात की और मंच के उद्देश्यों का सांझा किया। इस दौरान सीएमओ आलोक पांडेय भी उपस्थित रहे।
अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया एवं मंत्री आनंद अग्रवाल मौजूदगी में बेबी हाइजीन किट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को गति देने में उत्तर प्रदेश रेड क्रॉस सोसायटी ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन किया। सोसायटी के उप सभापति अखिलेन्द्र शाही सहित सोसायटी के सदस्यों ने भी अपना योगदान दिया।
यह भी पढ़ें…
- विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर भर्ती हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
- योगी ने कहा-प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है
- सेहत महकमे के जिम्मेदारों को डिप्टी सीएम की दो टुक, कहा-बगैर इलाज के मरीज अस्पताल से वापस न जाएं
- ऊर्जा मंत्री ने कहा-बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निदान होगा, जिम्मेदारों को दिए गए सख्त निर्देश
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…