October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मारवाड़ी महिला जागृति मंच ने शिशुओं की सुरक्षा के लिए बांटा हाइजीन बेबी किट, किया चैत्र नवरात्र पर्व सैलिब्रेट

सर्वमंगलमांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तु ते।
देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्। रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।

यूपी के जनपद देवरिया में मारवाड़ी महिला जागृति मंच ने हिन्दू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र पर्व सदर अस्पताल में सैलिब्रेट कर यादगार बना दिया। एक तरफ जहां, हिन्दू नव वर्ष की बधाई सोशल मीडिया पर छायी है, वहीं चैत नवरात्र में मां जगदंबे की पूजा चहूं ओर घर-घर श्रद्धा भाव से की जा रही है। इस पूजा के साथ ही मारवाड़ी महिला जागृति मंच ने मानवाता की पूजा कर इस पर्व को और भी आस्थावान बना दिया।

 

जी, हां चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मारवाड़ी महिला जागृति मंच की टोली सदर अस्पताल पहुंची और वहां नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कवच के रूप में हाइजीन बेबी किट का वितरण किया। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष रुचि अग्रवाल और उनकी सदस्यों की टीम ने डीएम आशुतोष निरंजन ने मुलाकात की और मंच के उद्देश्यों का सांझा किया। इस दौरान सीएमओ आलोक पांडेय भी उपस्थित रहे।

अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया एवं मंत्री आनंद अग्रवाल मौजूदगी में बेबी हाइजीन किट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को गति देने में उत्तर प्रदेश रेड क्रॉस सोसायटी ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन किया। सोसायटी के उप सभापति अखिलेन्द्र शाही सहित सोसायटी के सदस्यों ने भी अपना योगदान दिया।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!