November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देवरिया-कुशीनगर स्थानीय निकाय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. रतन पाल सिंह निर्वाचित

देवरिया-कुशीनगर स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. रतन पाल सिंह विजयी घोषित किए गए हैं। बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. रतन पाल सिंह को 4255 मत मिले और सपा उम्मीदवार डॉ. कफील को 1031 मत मिले। ज़िला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. रतन पाल सिंह 3224 मतो के अन्तर से निर्वाचित घोषित किया और उन्हें जीत का सर्टिफिकेट देकर जीत की बधाई दी।


मीडिया से बातचीत में निर्वाचित एमएलसी डॉ. रतन पाल ने कहा कि यह जीत केंद्र की मोदी और यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार की नीतियों व उनके द्वारा किए गए विकास की जीत है। उन्होंने कहा कि यह जीत बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पंचायत प्रतिनिधियों की जीत है। कहा कि वे सभी पंचायत प्रतिनिधियों और आम जनता की आवाज विधान परिषद में बुलंद करने का काम करेंगे।

यह भी जानें…कौन कहां से जीता

देवरिया-कुशीनगर से BJP प्रत्याशी रतनपाल सिंह जीते

गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीते

बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश चुनाव जीते

बलिया में बीजेपी के रविशंकर सिंह पप्पू की जीत

गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जीते

बहराइच-श्रावस्ती से BJP की प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं

रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते

जौनपुर से BJP प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशू जीते

लखनऊ-उन्नाव से BJP प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान जीते।

बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह की जीत

आगरा-फिरोजाबाद से BJP के विजय शिवहरे जीते

प्रयागराज में बीजेपी के डॉ केपी श्रीवास्तव की जीत

वाराणसी में निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं।

मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज चुनाव जीते

सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान जीते

मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी सतपाल सैनी चुनाव जीते

आजमगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते

सुल्तानपुर से BJP प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह जीते

फर्रुखाबाद से बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त चुनाव जीते

झांसी से बीजेपी प्रत्याशी रमा निरंजन चुनाव जीतीं

गोंडा से बीजेपी के अवधेश कुमार सिंह की जीत

प्रतापगढ़ से निर्दलीय अक्षय प्रताप सिंह की जीत

अयोध्या में BJP प्रत्याशी हरिओम पांडे चुनाव जीते

फतेहपुर से BJP प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान जीते

बरेली में बीजेपी प्रत्याशी महाराज सिंह चुनाव जीते

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!