ईंट-भट्ठे श्रमिकों के 19 बच्चों का हुआ परिषदीय विद्यालय में नामांकन, जिलाधिकारी ने ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत दिया था नामांकन कराने का निर्देश

‘स्कूल चलो अभियान’ के अंतर्गत महुआडीह स्थित ईंट-भट्ठे में कार्यरत श्रमिकों के 19 बच्चों का नामांकन निकटवर्ती प्राथमिक विद्यालय मठिया क्षेत्र, बैतालपुर में करा दिया गया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सोमवार को ईंट-भट्ठे का औचक निरीक्षण कर समस्त श्रमिकों के बच्चों का नामांकन कराने का निर्देश दिया था।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि वाल्मीकि कुमार, बलमा कुमार, अक्षित लोहरा, एंजल खलखो, अनुराग उरांव, वंश उरांव, अनुराज भगत, राजा, अनुराग क्रिस्टोपा, मौली, भारत, जूली, चाँदनी, जीवराज, छोटी, आशा, कुमकुम, राज, मुस्कान आदि बच्चों का नामांकन कराया गया है।
उन्होंने बताया कि ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले अधिकांश श्रमिक प्रवासी हैं और बिहार एवं झारखंड राज्य के रहने वाले हैं। मजदूरी के लोभ में अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे थे, लेकिन जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण में शिक्षा के महत्व एवं लाभ से श्रमिकों को अवगत कराया था, जिससे प्रेरित होकर अभिभावकों ने अपने बच्चों का नामांकन करा लिया है।
यह भी पढ़ें…
- परम्परागत स्वरोजगार हेतु मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना है संचालित, इच्छुक व्यक्ति 10 मई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
- स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वर्ष 2021-22 में प्रतिभाग हेतु रजिस्ट्रेशन करने की तिथि अब 15 अप्रैल तक निर्धारित
- भारत-ग्रीस संयुक्त आर्थिक समिति की बैठक में भाग लेने दो दिवसीय विदेश यात्रा पर एथेंस, ग्रीस जाएंगी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…