July 27, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बाबा साहब न होते तो आरक्षण की व्यवस्था न होती और आरक्षण न होता तो आज हम यहां नहीं होते : आशीष पटेल

Ashish patel
  • अपना दल (एस) कार्यालय में मनाई गई संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती

“यदि बाबा साहब न होते तो आरक्षण की व्यवस्था न होती और आरक्षण न होता तो आज हम यहां नहीं होते।” उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर लखनऊ स्थित 1-ए कैम्प कार्यालय में आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश को बाबा साहब ने जो खूबसूरत संविधान दिया, आज उसी की वजह से हम सभी अपने-अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हुए और उसके लिए निरंतर आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब किसी एक जाति विशेष के नहीं थे, बल्कि वह संपूर्ण मानव जाति के मसीहा थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हम सभी को संकल्प लेने की जरूरत है कि हाशिए पर पड़े समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने और उसके दु:ख-सुख में भाग लेने का संकल्प लें। यही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर  उन्होंने कहा कि हमारी नेता माननीय अनुप्रिया पटेल जी देश की उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं, जो अपनी विचारधारा से कभी भी समझौता नहीं करती हैं।

इस मौके पर पार्टी की तरफ से मऊ जनपद की महिला मंच की जिलाध्यक्ष अनिता भारती को चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया गया। उनके अलावा अनुसूचित जाति मंच के राष्ट्रीय सचिव अवनीश गौतम को भी मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उन्होंने पार्टी के संगठन को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। अब पार्टी की मासिक बैठक 7 तारीख की बजाय पार्टी के संस्थापक यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी की जन्मतिथि 2 तारीख को हर महीने आयोजित की जाएगी।

पार्टी में शामिल होने हेतु स्क्रीनिंग कमेटी का हुआ गठन :

अन्य दलों अथवा सामाजिक संगठनों से अपना दल (एस) में शामिल होने वाले व्यक्ति की विस्तृत जानकारी हेतु तीन सदस्य स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी की सिफारिश पर ही संबंधित व्यक्ति को पार्टी में शामिल कराया जाएगा।

इन नेताओं ने अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की:

बस्त जनपद से पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह पगार, बरेली से सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज मिश्रा, संत कबीर नगर से व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव पुष्कर चौधरी, सुल्तानपुर से राजेश कुमार वर्मा, झांसी से बसपा के विधानसभा महासचिव प्रीतम सिंह, शाहजहांपुर से जिला पंचायत सदस्य आनंद पटेल, फतेहपुर से अपना दल (कमेरावादी) के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, गोंडा से अपना दल (कमेरावादी) के जिलाध्यक्ष अनंत राम पटेल, श्रावस्ती से सपा के अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर पटेल, कानपुर से सपा के युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव अफताब खान, प्रयागराज से सपा के युवजन सभा के जिला सचिव अभय नारायण पांडेय ने अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की।

 

जयंती समारोह में पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल, विधानमंडल दल के नेता रामनिवास वर्मा, विधायक डॉ. आरके पटेल, विधायक डॉ. सुनील पटेल, विधायक जीत लाल पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, राष्ट्रीय महासचिव जवाहर पटेल, अवध नरेश वर्मा, राजेंद्र प्रसाद पाल, राघवेंद्र प्रताप सिंह, आरबी सिंह, दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा पटेल, राम लखन पटेल, राष्ट्रीय सचिव तेजबली सिंह, केके पटेल, कौशल सिंह पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुन्नर प्रजापति, गिरजेश पटेल, विनोद गंगवार, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामसिंह पटेल, विधि मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, विधि मंच के प्रदेश महासचिव नंद किशोर पटेल इत्यादि लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…

                                                                                  आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…  

error: Content is protected !!