अपना दल (एस) में शमिल होने की इच्छा रखने वाले बाहरी नेताओं को अब स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ेगा
पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यूपी के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारी गिरजेश पटेल और बाहर के राज्यों के लिए विनोद गंगवार को किया नामित
अपना दल (एस) में शमिल होने की इच्छा रखने वाले बाहरी नेताओं को स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ेगा। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अंदर और उत्तर प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों से शामिल होने वाले सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की अब स्क्रिनिंग होगी, तब उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। इसके लिए अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी गिरजेश पटेल और बाहर के राज्यों के लिए विनोद गंगवार को नामित किया है।
गिरजेश पटेल मूल रूप से यूपी के संतकबीर नगर जनपद के निवासी हैं और विनोद गंगवार फरुखाबाद के रहने वाले हैं। गिरजेश पटेल के बारे में बताया जाता है कि ये सामाजिक संगठन से जुड़े रहे हैं और ये अपना दल में आने से पहले अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासिचव थे। अब अपना दल (एस) में शमिल होने की इच्छा रखने वाले बाहरी नेताओं को पहले इन नामित पदाधिकारियों से मिलना होगा और अपनी इच्छा व्यक्त करनी होगी। इसके बाद इनकी फाइल स्क्रिनिंग कमेटी में जाएगी, तब उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाने पर विचार होगा।
स्क्रिनिंग कमेटी में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, राष्ट्रीय सचिव केके पटेल और उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहे राम लखन पटेल को शामिल किया गया है। इसकी घोषणा गुरुवार को पार्टी के कैंप कार्यालय पर डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने की। इस अवसर पर संत कबीर नगर जनपद से व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव पुष्कर चौधरी ने अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की। बताया जाता है कि पुष्कर चौधरी खलिलाबाद के प्रमुख व्यवसायी है, जो सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भागीदारी करते हैं।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…