राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया में अप्रेन्टिस मेला 21 को

आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार ने प्रदेश के सभी जनपदों में 21 अप्रैल को अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया है। इस मेले में आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी सलेक्ट किए जाएंगे। इसके मद्दे नजर सरकार प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को मेले का आयोजन सुनिश्चत कराने का निर्देश जारी किया है।
इस संबंध में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया के प्रधानाचार्य ने बताया है कि अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग और सचिव व्यवसाय शिक्षा एवं कौशल विकास द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदो में 21 अप्रैल को अप्रेन्टिस मेले का आयोजन होना तय है। इसी के क्रम में उक्त निर्धारित तिथि को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया में सुबह 10 बजे से अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी की जा रही है।
प्रधानाचार्य ने मेले में जनपद के लगभग 15 अधिष्ठान/उद्योग संस्क्नों के सम्मिलित होने की संभावना जताई है। इनके मुताबिक अधिष्ठान फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर सहित अन्य व्यवसाय के अभ्यर्थियों का सेलेक्ट करेंगे। अभ्यर्थियों को अप्रेन्टिस हेतु अपना पंजीकरण अप्रेन्टिस पोर्टल http://www.apprenticeshipindia.gov.in पर करना होगा।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी की मौजूदगी में मेले को सम्पन्न कराने हेतु जनपद के समस्त अधिष्ठान/उद्योग एवं अप्रेन्टिस कमेटी के सभी सदस्यों की बैठक हो चुकी है। जिलाधिकारी ने मेले हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये अधिष्ठानों को मेले में प्रतिभाग करने हेतु निर्देश दिये, ताकि जनपद के आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त हो सके एवं शासन द्वारा निर्धारित अप्रेन्टिस लक्ष्य को पूरा किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा मेले को सम्पन्न करने हेतु पानी, चिकित्सा व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें…
- अपना दल (एस) में शमिल होने की इच्छा रखने वाले बाहरी नेताओं को अब स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ेगा
- बाबा साहब न होते तो आरक्षण की व्यवस्था न होती और आरक्षण न होता तो आज हम यहां नहीं होते : आशीष पटेल
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…