शासन की प्राथमिकता ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम

शासन की प्राथमिकता ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शासन की मंशा के अनुरूप सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कराया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उक्त बातें यूपी के जनपद देवरिया के नवागत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से कहा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और कोविड प्रबंधन सहित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है। यदि कहीं किसी भूमि पर किसी भूमाफिया का अवैध कब्जा है, तो उस पर शासन की नीति के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार कार्यालय में जनपद के 66वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। नवागत डीएम 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले यह डीएम कानपुर देहात और निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के पद पर शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान सीडीओ रवींद्र कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गुंजन द्विवेदी, एसडीएम सौरभ सिंह, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम आरपी वर्मा, एसडीएम महेंद्र कुमार, एएसडीएम अरुण कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…
- अपना दल (एस) में शमिल होने की इच्छा रखने वाले बाहरी नेताओं को अब स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ेगा
- बाबा साहब न होते तो आरक्षण की व्यवस्था न होती और आरक्षण न होता तो आज हम यहां नहीं होते : आशीष पटेल
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…