July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

प्रशासनिक अमला छोड़ आम नागरिक की तरह बाराबंकी जिला अस्‍पताल पहुंचे डिप्टी सीएम, जानें फिर क्या हुआ…

योगी सरकार-2.0 के डिप्टी सीएम का अस्पतालों का औचक निरीक्षण जारी  

  • बाराबंकी में 40 मिनट के निरीक्षण में डिप्टी सीएम को कई खामिया देखने को मिलीं
  • जिम्मेदार अफसरों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

योगी सरकार-2.0 के डिप्टी सीएम और चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक का अस्पतालों का औचक निरीक्षण जारी है। सोमवार को स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए डिप्टी सीएम प्रशासनिक अमला छोड़कर आम नागरिक की तरह निजी वाहन से बाराबंकी जिला अस्‍पताल पहुंचे। वहां ओपीडी का निरीक्षण करने के बाद पर्चा बनवाने के लिए वह कतार में लगे और पर्चा बनवाया। मास्क लगा होने से लोग उन्हें पहचान नहीं पाए, लेकिन जब पता चला तो अस्पताल में खलबली मच गई।

जानकारी होते ही सीएमएस डॉ. बृजेश सिंह, सीएमओ राम जी वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 40 मिनट के निरीक्षण में डिप्टी सीएम को कई खामिया देखने को मिलीं। इसके बाद जिम्मेदारों को फटकार लगाई और जिम्मेदार अफसरों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

खबर है कि प्रशासनिक अमले को छोड़ निजी वाहन से डिप्टी सीएम सुबह करीब 11:30 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। पहले उन्होंने अस्पताल की सेवाओं की हकीकत का परखा। इसके बाद लाइन में लग कर पर्चा बनवाया। एक ही काउंटर पर पर्चे बनाए जा रहे थे। इस पर उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगाई। एक चिकित्सक के कोर्ट जाने की जानकारी मिलने पर फोन पर जानकारी ली और झूठी सूचना देने पर नाराजगी जताई। खराब मिले वाटर कूलर को ठीक कराने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिया।

डिप्टी सीएम का जिला अस्पताल का ‘आपरेशन’ करीब 40 मिनट तक चला। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न कक्षों में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की सत्यता की बानगी देखी। हड्डी रोग विभाग में एक मरीज के पैर में ईंटा बंधा देखा तो उनका पारा चढ़ गया। उन्‍होंने बोला कि यहां अब भी जुगाड़ चल रहा है। एक कक्ष में पैक रखी गई मशीन के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि चार महीने पहले यह मशीन आई थी, लेकिन इसका उपयोग न होने के कारण नहीं खोली गई। इस पर उन्‍होंने कहा कि अगर उपयोग नहीं था तो भी मशीन को चेक करना चाहिए था।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!