जल निकासी योजना की धीमी रफ्तार पर जल निगम के अधिशासी अभियंता का वेतन रुका, प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज किए जाने के भी निर्देश

- डीएम ने किया परियोजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण, अनुपस्थित मिले जल निगम के अधिशासी अभियंता
यूपी के जनपद देवरिया में जल निकासी की महत्वाकांक्षी योजना की धीमी रफ्तार से खासा नाराज नवागत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने जल निगम के अधिशासी अभियंता का एक दिन का वेतन रोक दिया है। इसके साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज किए जाने भी निर्देश दिया है। नवागत डीएम ने कहा कि नगर की जल निकासी के लिए इस अति महत्वाकांक्षी आवश्यक योजना को शीघ्रता के साथ पूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता न बरती जाए।
बताया जाता है कि शनिवार को बतौर डीएम चार्ज लेने के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ मुलाकात के दौरान जनपद में संचालित योजनाओं की बानगी को समझा। रविवार की शाम डीएम जनपद मुख्यालय पर स्थित खोराराम रोड स्थित शहर की जल निकासी से जुड़ी परियोजना के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य की प्रगति तो धीमी पाई ही गई, मौके पर जल निगम के अधिशासी अभियंता अनुपस्थिति भी पाए गए। इससे खासा नाराज डीएम ने अधिशासी अभियंता एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज किए जाने का निर्देश दिया। साथ ही इस कार्य परियोजना की सतत निगरानी के लिए सीडीओ रवींद्र कुमार को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया। अब सीडीओ इस परियोजना की सतत निगरानी करेंगे और प्रतिदिन कार्य की प्रगति की अपडेट लेंगे।
यह भी पढ़ें…
- शासन की प्राथमिकता ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम
- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया में अप्रेन्टिस मेला 21 को
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…