लैब टेक्नीशियन के खाली पड़े पदों को भरने और दिव्यांगों को न्यायिक पदों पर 4 % आरक्षण देने पर कैबिनेट की मंजूरी
योगी सरकार 2.0 की मंत्रिपरिषद की पहली बैठक मंगलवार को एनेक्सी में हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में लैब टेक्नीशियन के खाली पड़े पदों को भरने से लेकर न्यायिक पदों पर चार प्रतिशत आरक्षण दिव्यांगों को देने सहित कई फैसले लिए गए। फैसलों की जानकारी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया को दी।
जानें मंत्रिपरिषद की बैठक में कौन से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
- अलकनंदा गेस्ट हाउस उत्तराखंड परिसर में 3,000 वर्गमीटर गेस्ट हाउस पर्यटन विकास निगम को हस्तांरित
- आगरा, मथुरा और प्रयागराज में निजी क्षेत्र के सहयोग से हेलीपैड बनेगा। 5 करोड़ रुपये इनके विकास में पहले ही खर्च हो चुका है
- रमाबाई स्थल के समीप बना हेलीपैड पर्यटन विभाग को मिलेगा
- 10 करोड़ तक के काम अब पर्यटन विकास निगम करेगा। उसे कार्यदायी संस्था के रूप में मंजूरी मिलेगी
- 82.53 किमी के पुखरायां घाटमपुर मार्ग का उच्चीकरण होगा। 1,136 करोड़ का निवेश होगा
- नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) का सेंटर लखनऊ में खुलेगा। 2.5 एकड़ जमीन सरोजनीनगर के जैती खेड़ा में दी गई है
- लैब टेक्नीशियन के 25% पद लैब असिस्टेंट के प्रमोशन से भरे जाएंगे। 75 प्रतिशत सीधी भर्ती होगी
- केजीएमयू के पुराने भवन का ध्वस्तीकरण होगा
- नोएडा पीजीआई के लिये 56 एकड़ जमीन चाहिए। ऑथरिटी ने 400 करोड़ से अधिक मांगा था। इसे निःशुल्क देने पर सहमति बनी
- गोपन में भी अपर मुख्य सचिव का पद मंजूर
- 153 पिस्टल होमगार्ड विभाग खरीदेगा
- न्यायिक पदों पर 4 प्रतिशत दिव्यांग आरक्षण मिलेगा
यह भी पढ़ें…
- गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए जिम्मेदार पूरी तत्परता से काम करें : विजय लक्ष्मी
- क्या आप बेरोजगार हैं, उद्योग लगाना चाहते हैं, यदि हां तो आगे बढ़े…जानें सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ
- ईद और अक्षय तृतीया को देखते हुए कमीश्नर, डीएम-एसपी की छुट्टी रद्द, जो छुट्टी पर हैं उन्हें 24 घंटे में लौटने के निर्देश
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…