October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए जिम्मेदार पूरी तत्परता से काम करें : विजय लक्ष्मी

राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग  कार्यालय का लिया जायजा

यूपी की ग्राम्य विकास व समग्र ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि 100 दिन की कार्ययोजना में जो कार्य निर्धारित किए गए हैं, उनका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। ग्राम विकास विभाग के जिम्मेदारों से कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति को समस्त योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारी, कर्मचारी पूरी तत्परता से काम करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या हीलाहवाली किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।

मंगलवार को उन्होंने जवाहर भवन स्थित ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दोनों ही कार्यालयों की उपस्थिति रजिस्टर से अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने कार्यालय पहुंचकर अपने कार्यों व दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की नसीहत दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी पटल पर कोई भी पत्रावली अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं की जानकारी गांव- गांव, घर-घर पहुंचाई जाए और अधिक से अधिक पात्र लोगों को शीघ्र से शीघ्र योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी चर्चा की। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व ग्राम्य विकास विभाग के विभिन्न अनुभागों में जा कर उन्होंने व्यवस्थाएं देखी। सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने और अभिलेखों के विधिवत रखरखाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर जाता है, तो उसका अंकन उपस्थिति पंजिका पर अनिवार्य रूप से किया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सरकार द्वारा लंच के लिए आधे घंटे का समय निर्धारित किया गया है। समय की बर्बादी किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में उन्होंने नियोजन अनुभाग, बजट अनुभाग, स्थापना अनुभाग आदि के रजिस्टर देखें और  अनुभागों में जाकर भी उन्होंने स्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जो निर्देश जारी किए जाते हैं, उनका क्रियान्वयन पूरी गतिशीलता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!