July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

प्रदेश की सभी ग्राम सभाएं अगले 5 वर्षों में परिवहन सेवाओं से जुडेंगी: दयाशंकर सिंह

यूपी के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश की प्रत्येक ग्रामसभा परिवहन सुविधाओं से जुड़े। परिवहन विभाग आगामी 5 वर्षों में रोडमैप तैयार करके प्रदेश के सभी नागरिकों को परिवहन सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दूसरे कार्यकाल में परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मुझे दी गयी है। शीघ्र ही एक उत्तम परिवहन सुविधा प्रदेश के सभी नागरिकों को मिलेगी। विभाग को शीघ्र कार्यवाही करने एवं शासन की योजनाओं/परियोजनाओं को धरातल पर लाने के निर्देश दे दिए गये हैं।

परिवहन मंत्री ने कहा कि विकास योजनाओं से जुड़े अधिकारियों को धरातल पर काम करना होगा। किसी भी प्रकार की लेट-लतीफी या अफसरशाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी विकास देना सरकार की प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Websiteपर बने रहें…

error: Content is protected !!